किशनगंज: हर साल जिला मुख्यालय में बरसात के शुरुआती दिनों से ही कई मुहल्लों में जलजामाव की स्थिति बन जाती है. जलजमाव की समस्या से निजात पाने का प्रयास लगातार किया जाता है. लेकिन किशनगंज नगर परिषद इसमें सफल नहीं हो सका है. इस साल भी किशनगंज शहर में जल जमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है. जिससे स्थानीय लोग काफी ज्यादा परेशान हैं.
जल जमाव से जूझ रहा किशनगंज, शहर वासियों की कम नहीं हो रही मुश्किलें
शहर में जलजमाव की समस्या वर्षों से है. बरसात के समय में यह समस्या बड़ी मुसीबत बन जाती है. इससे निजात पाने के लिए हर साल प्रयास किया जाता है लेकिन अब तक नगर परिषद विफल रहा है.
किशनगंज शहर मे कुल 32 वार्ड है और अधिकतर वार्डो मे बरसात शुरु होते ही जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. नगर परिषद हर साल नालों की सफाई का दावा करता है परंतु शहर वासियों को जलजमाव की समस्या से निजात नहीं मिल सका है. स्थानीय लोगों का कहना है इस समस्या को हर साल झेलना पड़ता है. वार्ड नंबर 11 निवासी हैप्पी सिंह ने बताया कि जलजामाव की वजह से अपने घर से नहीं निकल पाते हैं. बारिश होने पर नाली का गंदा पानी सड़क पर फैल कर घरों में घुसने लगता है.
पंपिंग सेट से जल निकासी
स्थानीय लोगों का कहना है कि गली में जलजामाव की वजह से ऑटो वाले भी नही आते हैं. बता दें कि किशनगंज मे कोरोना संक्रमण की वजह से सभी कार्यालय बंद है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से ईटीवी भारत संवादाता ने फोन पर बातचीत की. कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने बताया की नालों की सफाई शुरु करवा दी गई है. जिन जगहों पर जल जमाव की समस्या है वहां पम्पिंग सेट के माध्यम से जल निकासी की जा रही है.