किशनगंज: गुरुवार को नगर परिषद किशनगंज के वार्ड पार्षदों ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई. साथ ही नगर परिषद सभागार में बैठक की. जिसमें प्रशासन पर आरोप लगाया कि प्रशासन और सरकार इस महामारी के दौरान शहरी क्षेत्रों में सामंजस्य स्थापित करने में असमर्थ है.
वार्ड पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी, लगाया अनदेखी का आरोप - प्रशासन के खिलाफ नाराजगी
किशनगंज में पार्षद और पार्षद प्रतिनिधि ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है. इनका आरोप है कि प्रशासन कोरोना महामारी में शहरी क्षेत्रों में ध्यान नहीं दे रहा.
![वार्ड पार्षदों ने प्रशासन के खिलाफ जताई नाराजगी, लगाया अनदेखी का आरोप kishanganaj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7384346-825-7384346-1590671896529.jpg)
वार्ड पार्षद सुशांत गोप, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद कलीमुद्दीन, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद शहाबुल और अन्य वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाते हुए बताया कि शासन और प्रशासन जन मानस तक इस वैश्विक महामारी के समय शहरी क्षेत्रों में सामंजस्य स्थापित करने में असमर्थ है. उन्होंने बताया कि जहां एक ओर पंचायतों में मास्क और राशन वितरण की व्यवस्था की गई है. वहीं, नगर निकाय, नगर परिषद, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के साथ सौतेला व्यवहार अपनाया जा रहा है. पार्षदों ने कहा कि चाहे वह जन वितरण प्रणाली का राशन कार्ड निर्माण या फिर मुआवजा की राशि की मांग हो. या फिर सैनिटाइजेशन की सुविधा और शहरी क्षेत्रों से प्रवासी मजदूरों का आवागमन का मुद्दा हो. प्रशासन विफल ही रहा है.
पार्षद प्रतिनिधि का सरकार पर आरोप
पार्षद प्रतिनिधि मो. कलिमुद्दीन ने बताया कि नगर पार्षदों के बिना समन्वय स्थापित किए इस महामारी के खिलाफ युद्ध पर विजय पाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि सामाजिक सद्भाव और सहायता के लिए सरकार की तरफ से राशि वार्ड पार्षदों को उपलब्ध कराई जाए. जिससे शहरी क्षेत्र में रहे निर्धन, वंचित, शोषित, गरीब और प्रवासी मजदूरों की सहायता करने में सहयोग की जा सके.