किशनगंज: जिले के वार्ड नंबर 25 के वार्ड पार्षद उत्तम झा ने नगर परिषद पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यहां गरीबों का कोई भी कार्य नहीं होता. जिसके वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया है.
किशनगंजः वार्ड पार्षद का इस्तीफा, नगर परिषद पर लगाया रिश्वत लेकर काम नहीं करने का आरोप - Prime Minister's ambitious plan
मामला किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं• 25 का है. जहां के वार्ड कमिश्नर बबलू झा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और वहां के कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाये हैं कि ये लोग बिना पैसे के कोई भी कार्य नहीं करते.
![किशनगंजः वार्ड पार्षद का इस्तीफा, नगर परिषद पर लगाया रिश्वत लेकर काम नहीं करने का आरोप kishanganj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5358139-thumbnail-3x2-kishan.jpg)
वार्ड पार्षद ने नगर परिषद पर लगाया आरोप
मामला किशनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं• 25 का है. जहां के वार्ड कमिश्नर बबलू झा ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी और वहां के कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाया है कि ये लोग बिना पैसे के कोई भी कार्य नहीं करते. जो लोग पैसे देते हैं, उनका काम तो होता है, जो नही देता उनका कार्य ये लोग किसी न किसी बहाने से टाल देते हैं. वार्ड परिषद ने आगे कहां की सरकार के तरफ से गरीबों को दी जाने वाली कबीर अंतेष्टि का पैसा तक नहीं मिलता और जन्म प्रमाणपत्र और मृत्यु प्रमाणपत्र तक के लिए 6-6 महीनों तक दौड़ाना पड़ता है. प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना "हाउस फार आल" योजना भी पाने के लिए लाभुकों को पैसे चुकाने पड़ते हैं.
कार्यपालक पदाधिकारी सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद
वहीं, इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए किशनगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मंजूर आलम ने कहा कि ये सभी आरोप बेबुनियाद है, अगर ऐसी किसी भी तरह का कार्य नगर परिषद के कर्मचारियों ने किया है तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.