बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में चलाया गया मतदान जागरुकता अभियान, मतदाताओं को किया गया जागरूक

किशनगंज में निर्वाचन मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी के लिए मतदान जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान मतदाताओं को प्रेरित किया गया.

kishanganj
मतदान जागरुकता अभियान

By

Published : Sep 22, 2020, 6:25 PM IST

किशनगंज:बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी किशनगंज डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देशानुसार मतदान जागरुकता अभियान चलाया गया. किशनगंज, बहादुरगंज, पोठया और टेढ़ागांछ प्रखंड के विभिन्न स्थानों पर निर्वाचन में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी लाने के लिए अभियान चलाया गया.

मतदाताओं को किया गया प्रेरित
मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप कोषांग की ओर से समेकित बाल विकास परियोजना, किशनगंज के आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के माध्यम से अभियान चलाया गया. सर्वप्रथम आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं की ओर से सभा कर मतदाताओं को प्रेरित किया गया.

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
आयोग के निर्धारित कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी देते हुए विभिन्न ऐप, सुविधाओं और मतदान के महत्व की चर्चा की गई. साथ ही मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. विभिन्न स्लोगन वाले आकर्षक मेहंदी के माध्यम से मताधिकार प्रयोग का संदेश दिया गया.

मताधिकार के महत्व का संदेश
विशेषकर महिला मतदाताओं को लोकतंत्र की मजबूती के लिए निश्चित रूप से वोट करने के लिए प्रेरित किया गया. मास्क लगाकर वोट देने बूथ पर चलने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. साथ ही, आंगनबाड़ी सेविकाओं/सहायिकाओं ने विभिन्न आकर्षक रंगोली बनाकर मताधिकार के महत्व का संदेश दिया.

मतदाताओं में दिखा उत्साह
रंगोली के माध्यम से लोकतंत्र में मताधिकार का महत्व समझाते हुए सेविकाओं और सहायिकाओं ने स्थानीय निवासियों से शत-प्रतिशत मत प्रयोग करने का अनुरोध किया. आकर्षक रंगोली और उक्त मेहंदी कार्यक्रम से स्थानीय मतदाताओं में काफी उत्साह भी दिखा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details