किशनंगज:बिहार के किशनगंज जिले में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) में किशनगंज प्रखंड के पंचायतों में बदलाव की लहर देखने को मिली है. मतदाताओं ने अधिकांश पुराने दिग्गज मुखिया की कुर्सी हिला दी है. 10 पंचायतों के 7 पंचायत में पुराने उम्मीदवारों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. पंचायत आम निर्वाचन के चतुर्थ चरण में किशनगंज प्रखंड (Kishanganj Block) के 10 पंचायत में किए गए मतदान (Voting) में मतदाताओं (Voter) ने नये चेहरे पर अधिक भरोसा जताया है.
ये भी पढें-24 अक्टूबर को पांचवें चरण का पंचायत चुनाव, मतदाता तय करेंगे 93145 प्रत्याशियों की किस्मत
दरअसल, किशनगंज जिला के चतुर्थ चरण के चुनाव परिणाम के मुताबिक अधिकत्तर सीटों पर मतदाताओं ने नये चेहरों पर भरोसा जताया है. मतदान के लिए मतदाताओं की चुप्पी ने अधिकांश पुराने दिग्गज मुखियाओं की कुर्सी हिला दी है. किशनगंज जिला के पहले चतुर्थ चरण के नतीजे ने अगले चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर निवर्तमान मुखिया प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है. किशनगंज प्रखंड के वह तीन पंचायत जिसमें प्रत्याशी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे उनमें हालामाला पंचायत, टेउसा पंचायत एवं चकला पंचायत शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-5वें चरण के पंचायत चुनाव से पहले खूनी खेल, समस्तीपुर में सरपंच प्रत्याशी के पति की हत्या
इन पंचायत के हालामाला पंचायत में विजेता उम्मीदवार मोहम्मद इसहाक ने निकटम प्रतिद्वंदी हैस्साम नाजिर को 207 मतों से हराया. वहीं, टेउसा पंचायत के विजेता उम्मीदवार साजेदा खातून ने निकटम प्रतिद्वंदी जियाउल हक को 217 मत से हराया. चकला पंचायत के विजेता उम्मीदवार तनवीर आलम ने निकटम प्रतिद्वंदी आलमगीर को 811 मत से हराया.
यह तीनों मुखिया निवर्तमान में भी मुखिया के पद पर थे जिसे जनता ने दोबारा चुना है. वहीं, दूसरी ओर सात पंचायत में नये चेहरे जो जीत कर आए है उनमें बेलवा पंचायत से विजेता उम्मीदवार तैबुर रहमान ने निकटम प्रतिद्वंदी फखरे आलम को 867 मतों, मोतीहारा तालुका पंचायत के विजेता उम्मीदवार नसीमा बीबी ने निकटम प्रतिद्वंदी शाहिना प्रवीन को 407 मत से हराया है.
ये भी पढ़ें-झारखंड के पूर्व मंत्री सरयू राय की बहू हार गईं मुखिया का चुनाव, मिला तीसरा स्थान
सिंघिया कुलामानी पंचायत से विजेता उम्मीदवार गुलशन आरा ने निकटम प्रतिद्वंदी नजमुन निशा को 913 मत, गाछपाड़ा पंचायत से विजेता उम्मीदवार मतिउर रहमान ने निकटम प्रतिद्वंदी मुबारक आलम को 316 मत, महीनगांव पंचायत से विजेता उम्मीदवार अशोक पासवान ने निकटम प्रतिद्वंदी माना देवी को 909 मत, दौला पंचायत से विजेता उम्मीदवार रफीना खातून ने निकटम प्रतिद्वंदी नुरेशा खातून को 1579 मत से हराया है.
पिछला पंचायत से विजेता उम्मीदवार इशरत जहां ने निकटम प्रतिद्वंदी कौसरी बेगम को 249 मत से हराया. वहीं, जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 17 के विजयी उम्मीदवार मो. इसराइल ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी अबु कैसर आलम को 220 मत से हराया. इसके अलावा जिला परिषद सदस्य प्रादेशिक निर्वाचन संख्या 18 के विजयी उम्मीदवार नुदरत महजवी ने अपने निकटम प्रतिद्वंदी नसीम अख्तर को 3416 मत से हराया. अन्य पदों पर भी नये चेहरे को मतदाताओं ने एक बार मौका दिया है.
ये भी पढ़ें-राजनगर और खजौली प्रखंड में 6 पदों पर नतीजे घोषित, समर्थकों में जश्न
बता दें कि बिहार में रविवार यानी 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) के पांचवें चरण का मतदान (Fifth Phase Polling) होगा. राज्य के 38 जिलों के 58 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. इसको लेकर तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी है. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस मुख्यालय भी पूरी तरह से तैयार है. वैसे छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो अभी तक 4 चरणों में हुई वोटिंग शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है.
पांचवें चरण में कुल 93145 उम्मीदवार मैदान में है. जिसमें से 43068 पुरुष और 50070 महिला प्रत्याशी हैं. अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पश्चिम चंपारण, पटना, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, सिवान, सुपौल और वैशाली में चुनाव होना है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: समस्तीपुर में बार बालाओं संग जिला परिषद प्रत्याशी ने रातभर लगाए ठुमके
ये भी पढ़ें-धनरूआ में पांचवें चरण की चुनाव तैयारी पूरी, गड़बड़ी होने पर होगी सख्त कार्रवाई