बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में लोग खुद दे रहे कोरोना को दावत, बैंक के बाहर उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - बिहार में कोरोना

किशनगंज में लोग बैंक से पैसा निकालने के लिए सामाजिक दूरी नियम को ताक में रख दिया. पैसा निकालने के लिए लोग धक्का-मुक्की करते रहे.

Kishanganj
Kishanganj

By

Published : May 15, 2020, 9:38 PM IST

किशनगंज: जिले में एक बार फिर से लोगों ने सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. सरकार की ओर से दुबारा दी गई जन धन खाते में राशि को निकालने के लिए लोग बेधड़क लाइन में लगे रहे. इस दौरान जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गई. वहीं, बैंक प्रबंधन भी लोगों को समझाने में नाकाम साबित हुआ.

लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग नियम की अनदेखी करते रहे. उन्हे सिर्फ पैसे निकालने की जल्दी मची थी. बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर देश भर मे 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. वहीं, किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद से शहर को कन्टेनमेंट जोन में रखा गया है. जिस वजह से पिछले 5 दिनों के सभी बैंक को बंद कर दिया गया था. शुक्रवार को बैंक के खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.

बिहार में कोरोना के 1012 पॉजिटिव केस
बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक प्रदेश में 1012 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 7 की मौत हो गई है. वहीं, प्रशासन की ओर से लगातार सामाजिक दूरी बनाए रखने का निर्देश दिया जा रहा है. लेकिन किशनगंज में लोग मानने को तैयार तक नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details