किशनगंजः जिला सहित पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की मियाद 16 अगस्त तक बढ़ा दी. हालांकि इसमें कुछ छूट भी दी गई थी. जिसके बाद डीएम ने समीक्षा बैठक कर कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी समय सारणी के हिसाब से दुकान खोलने के निर्देश दिए. डीएम के आदेश के बाद 6 अगस्त से बाजार में दुकानें सजने लगी.
किशनगंजः बाजारों में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, दुकानदारों पर होगी कार्रवाई - SDO Shahnawaz Akhtar Niazi
एसडीओ शाहनवाज अख्तर नियाजी ने कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार कर गया है. जिसमें से 7 मरीजों की मौत भी चुकी है.
इस दौरान बाजार में भीड़ लगने लगी. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. ऐसे में लगातार संक्रमण का खतरा बना रहता है. ना लोगों को पुलिस-प्रशासन की परवाह है और ना ही प्रशासन लोगों की सुधी ले रहा है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 800 पार कर गया है. जिसमें से 7 मरीजों की मौत भी चुकी है.
दुकानदारों पर होगी कार्रवाई- एसडीओ
किशनगंज अनुमंडल अधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि समीक्षा बैठक मे पाया गया था कि जिले मे कोरोना की चेन टूट गई है. संक्रमितों का संख्या में कमी दर्ज की गई थी. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने की अनुमति दी. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने की शिकायत आ रही है. प्रशासन नियमों की अनदेखी करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई करेगा.