बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः ग्रामीणों ने पुलिस पर की फूलों की बारिश, कहा- कोरोना योद्धाओं को सलाम है

मामला कोचाधामन थाना क्षेत्र के जनताहाट गांव की है. जहां लॉकडाउन के दौरान पुलिस के सहयोग से उत्साहित लोगों ने पुलिस पर पुष्प वर्षा की.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Apr 20, 2020, 8:24 AM IST

किशनगंजःदेशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान पुलिस की भूमिका बहुत अहम दिख रही है. पुलिस आम जनता की मदद करने में जुटी है. ऐसे में पुलिस को लेकर लोगों की सोच भी सकारात्मक हुई है. ऐसी ही एक तस्वीर जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के जनताहाट से सामने आई है. जहां ग्रामीणों ने पुलिस को कोरोना योद्धा बताते हुए उनपर फूलों की बरसात की.

कोरोना योद्धा को सलाम
ग्रामीणों का कहना है कि जब लोग अपनी सुरक्षा के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. ऐसे समय में भी पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा और मदद करने में जुटे हैं. कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजन कुमार लॉकडाउन के दौरान खुद क्षेत्र में घूम-घूमकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों को राशन से लेकर भोजन तक उपलब्ध करवा रहे हैं. लोगों ने कहा ऐसे कोरोना योद्धा को सलाम है हमारा.

पुलिस के वाहनों पर पुष्प वर्षा करते लोग

एक-दूसरे का साथ जरूरी
थानाध्यक्ष रंजन कुमार पुलिस के प्रति लोगों के इस स्नेह से अभिभूत दिखे. उन्होंने कहा कि संकट के इस समय में लोगों के साथ खड़ा होना ही पुलिस का कर्तव्य है. पुलिस लोगों की मदद के लिए तत्पर है. उन्होंने कहा लोगों को लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए. हम एक-दूसरे के सहयोग से ही इस महामारी को हरा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details