किशनगंज: जिले में जेडीयू के संरक्षक और ठाकुरगंज विधायक नौशाद आलम को स्थानीय लोगों ने बंदी बना लिया. मामला दिघलबैंक थाना क्षेत्र के करवा मोनी बालूबाड़ी गांव का है. जहां सड़क निर्माण को लेकर लोगों ने विधायक का घेराव किया. विधायक के रिश्तेदार के विरोध करने पर लोगों ने नौशाद आलम को बंदी बना लिया.
सड़क बनाने को लेकर अनबन
बताया जा रहा है कि दिघलबैंक प्रखंड के करवा मोनी बालूबाड़ी गांव में विधायक फंड से एक सड़क बनने वाली थी. जिसको लेकर ग्रामीणों और विधायक के कार्यकर्ताओं मे अनबन हो रही थी. सड़क की लम्बाई महज 100 मीटर है जिसके कारण ग्रामीणों का कहना था कि सड़क उस जगह से बनाई जाए जहां पर इससे पहले निर्माण नहीं हुआ था. वहीं, विधायक के समर्थकों का कहना था कि सड़क दूसरी ओर से बनेगी. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में काफी बहस हो गई.