बिहार

bihar

Vigilance Raid in Kishanganj: किशनगंज में परिवहन विभाग के अधिकारी के घर छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला

By

Published : Apr 28, 2023, 5:14 PM IST

किशनगंज में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के निजी आवास पर पटना की निगरानी विभाग छापेमारी कर रही है. इसके साथ पांच अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग ने 80 हजार रुपये, 8 एटीएम कार्ड और एक बैंक पासबुक बरामद किया है. पढ़ें पूरी खबर...

किशनगंज में विजिलेंस का छापा
किशनगंज में विजिलेंस का छापा

किशनगंज:बिहार के किशनगंजमें परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के निजी आवास व कार्यालय पर निगरानी विभाग छापेमारी कर रही (Vigilance raid in Kishanganj) है. उनके आवास से निगरानी विभाग नकदी सहित अन्य दस्तावेज बरामद किया है. पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में शुक्रवार को शहर के हलीम चौक स्थित प्रवर्तन अवर निरीक्षक विकास कुमार के निजी आवास पर छापेमारी की. जहां 80 हजार रुपये कैश, 8 एटीएम कार्ड और एक बैंक पासबुक बरामद किये.

ये भी पढ़ें:Vigilance Raid in Arrah: निगरानी विभाग ने ग्राम कचहरी सचिव को रिश्वत लेते पकड़ा, हो रही पूछताछ

आवास में मिले दस्तावेजों को खंगाला जा रहा:पटना से आई निगरानी विभाग परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के निजी आवास सहित पांच अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है, मालूम हो कि सात सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक मामले में प्रवर्तन अवर निरीक्षक के खिलाफ पटना के निगरानी थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. निगरानी डीएसपी शिव कुमार साह के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है. अब तक कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है. निगरानी डीएसपी के द्वारा आवास में मिले दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है.

देवघर, नोएडा और बड़हिया में छापेमारी: छापेमारी पूरी होने के बाद ही पूरी तरह खुलासा हो सकेगा की कितना काला धन बरामद हुआ है. वहीं बताया जाता है की किशनगंज के साथ साथ देवघर, नोएडा और बड़हिया में छापेमारी चल रही है. किशनगंज में परिवहन विभाग के प्रवर्तन अवर निरीक्षक के घर सुबह से छापेमारी चल रही है. टीम में डीएसपी अरुणोदय पांडेय, शिव कुमार साह, इंस्पेक्टर मिथलेश जायसवाल, संजीव कुमार, अवर निरीक्षक अविनाश झा, अवर निरीक्षक दिवाकर कुमार दिनकर व सिपाही सुजीत कुमार शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details