बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

जिले में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश की वजह से सब्जियों के दाम अप्रत्याशित रुप से महंगी हुई है. सब्जी कारोबारियों का कहना है लोग अपेक्षाकृत सब्जियों का उपयोग कम कर रहे हैं, वहीं सब्जी व्यापारियों के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है.

किशनगंज मेें बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

By

Published : Aug 23, 2019, 2:32 AM IST

किशनगंज: बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं. लोगों की जेबें हल्की होने लगी है. एक तरफ जहां सब्जी महंगी होने की वजह से आम लोगों की थालियों से दूर हो गई हैं. वहीं, सब्जी व्यापारियों के कारोबार पर भी इसका असर हुआ है.

किशनगंज में बाढ़ के कहर के बाद सब्जियों के दाम छूने लगे आसमान

सबसे सस्ती 30 रुपये किलो
किशनगंज में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से किशनगंज के कई हिस्सों में बाढ़ की स्थिति हो गई थी. जिले के लोग इन दिनों सब्जी मंडियों से दूरी बना रहे हैं. इसका कारण है सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं . मंडी में गोभी 100 रुपए किलो तो टमाटर 60 रुपए प्रति किलो बिक रहे हैं. मंडी की सबसे सस्ती सब्जी कच्चा केला है जिसकी कीमत 20 रुपए किलो है.

किशनगंज में सब्जियां हुई महंगी

खपत पहले जैसी नहीं
सब्जी विक्रेताओं ने महंगी होती सब्जियों पर कहा कि पिछले दिनों हुई लगातार बारिश से सब्जियों के पौधे में लगे फूल झड़ गए है, तो कई खेतों में पानी भर जाने से पौधे पानी में डूब कर खराब हो गए है. जिसके वजह से मांग की अनुपात में उपलब्धता बहुत कम है. लिहाजा सब्जियां महंगी हो गई हैं. विक्रेताओं ने कहा कि लोग सब्जी तो खरीद रहे हैं पर खपत पहले जैसी नहीं है. जिनके घर मे 2 किलो की खपत थी वो आधे किलो से काम चला रहे हैं.

किशनगंज में सब्जी कीमत प्रतिकिलो

  • भिंडी - 40 प्रति किलो
  • नेनुआ - 40 प्रति किलो
  • बैंगन - 40 प्रति किलो
  • गोभी - 100 प्रति किलो
  • परवल - 60 प्रति किलो
  • करेला - 40 प्रति किलो
  • फूलगोभी - 50 प्रति किलो
  • टमाटर - 60 प्रति किलो
  • कच्चा केला - 15 प्रति किलो

ABOUT THE AUTHOR

...view details