किशनगंजःकोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. करीब दो महीने रहे लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी. 1 जून से लागू अनलॉक में सभी चीजों में ढील दी गई है. जिसके बाद से लोग जन-जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.
खुल गई सबसे बड़ी सब्जी मंडी
लॉकडाउन का असर खगड़ा में स्थित जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पर भी दिखा. लॉकडाउन के दौरान यहां सन्नाटा छाया रहा. अनलॉक के बाद एक बार फिर से यहां दुकानें सजने लगी हैं. यह मंडी बंगाल की मछली के लिए काफी प्रसिद्ध है.