बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंजः सजने लगी हैं सब्जी मंडी में दुकानें, पहुंच रहे हैं खरीदार

खगड़ा में स्थित जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी में दुकानें सजनी लगी है. खरीददार भी यहांं पहुंच रहे हैं. इस मंडी में लॉकडाउन के दौरान दो महीने तक सन्नाटा पसरा रहा.

किशनगंज
किशनगंज

By

Published : Jun 7, 2020, 6:01 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 3:12 PM IST

किशनगंजःकोरोना महामारी को लेकर हुए लॉकडाउन ने जन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है. करीब दो महीने रहे लॉकडाउन ने छोटे व्यापारियों की कमर तोड़कर रख दी. 1 जून से लागू अनलॉक में सभी चीजों में ढील दी गई है. जिसके बाद से लोग जन-जीवन को पटरी पर लाने की कोशिश में जुटे हैं.

खुल गई सबसे बड़ी सब्जी मंडी
लॉकडाउन का असर खगड़ा में स्थित जिले की सबसे बड़ी सब्जी मंडी पर भी दिखा. लॉकडाउन के दौरान यहां सन्नाटा छाया रहा. अनलॉक के बाद एक बार फिर से यहां दुकानें सजने लगी हैं. यह मंडी बंगाल की मछली के लिए काफी प्रसिद्ध है.

मंडी में सब्जी बेचते दुकानदार

सब्जियों के भाव

सब्जी कीमत प्रति किलो
टमाटर 20
लौकी 15
बोदी 45
परवल 30
कटहल 10
गोभी 80
नेनुआ 20
करैला 20
भिंडी 10
पेश है रिपोर्ट

नहीं मिल रहे बड़े ऑर्डर- व्यापारी
सब्जी व्यापारियों ने बताया कि अनलॉक के बाद से बाजार में लोग आने लगे है. सब्जी की बिक्री भी हो रही है. लेकिन कोरोना की वजह से शादियां प्रभावित होने के कारण बड़े ऑर्डर नहीं आ रहे है. लग्न में अच्छी खासी कमाई हो जाती थी. जो की इस बार नहीं हो पा रही है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान कमाई शून्य रही.

Last Updated : Jun 9, 2020, 3:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details