बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में 399 कार्टन विदेशी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - किशनगंज में शराब जब्त

किशनगंज में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को कंटेनर में बांस के नीचे छिपा कर रखा गया था.

Two smugglers arrested
Two smugglers arrested

By

Published : Dec 10, 2020, 11:23 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 8:15 PM IST

किशनगंज:पुलिस ने छापेमारी कर 399 कार्टन से 3 हजार 517 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार असम से बांस लदे कंटेनर में शराब छुपाकर दरभंगा ले जाया जा रहा था. एसपी कुमार आशीष ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ अनवर जावेद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद किशनगंज बस स्टैंड के पास कंटेनर से ले जाए जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त की गई.

विदेशी शराब जब्त
एसपी ने बताया कि कुल 3 हजार 517 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है. पुलिस की पकड़ से बचने के लिए शराब को कंटेनर में बांस के नीचे छिपा कर रखा गया था. शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपियों में चालक राजकुमार सिंह और खलासी धर्मेंद्र सिंह शिवालयवाला, बिजनौर यूपी के रहने वाले हैं.

जानकारी देते एसपी

एसपी करेंगे पुरस्कृत
शराब को किशनगंज और पूर्णिया के रास्ते ले जाया जाना था. शराब की डिलीवरी किसे दी जानी थी, इसकी पड़ताल की जा रही है. एसपी ने बताया कि टीम को फंरिगोला और रामपुर चेक पोस्ट के बीच लगाया गया था. एसडीपीओ अनवर जावेद के नेतृत्व में गठित टीम में टाउन थाना अध्यक्ष अश्वनी कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर अमर प्रसाद सिंह, अवर निरीक्षक नवीन कुमार, सुबोध कुमार, एएसआई दिनेश कुमार तकनीकी सेल के प्रमोद कुमार को एसपी के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.

Last Updated : Dec 15, 2020, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details