बिहार

bihar

ETV Bharat / state

UP के संत कबीर नगर में सड़क दुर्घटना का शिकार हुई बिहार के प्रधान न्यायाधीश की गाड़ी, 2 की मौत - Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संत कबीर नगर (Saint Kabir Nagar) जिले में दो कारों की आपस में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत (died) हो गई, जबकि आठ लोग इस हादसे में घायल हो गए. बताया जा रहा है कि इस हादसे में बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश रामसूरत पांडे भी घायल हुए हैं.

बिहार के प्रधान न्यायाधीश की गाड़ी
बिहार के प्रधान न्यायाधीश की गाड़ी

By

Published : Jun 15, 2021, 9:15 PM IST

संत कबीर नगर/किशनगंज: जिले में एनएच 28 हाइवे पर मंगलवार की सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident) हुई है. जहां दो कारों की आपस में भिडंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश (Judge) भी शामिल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर (Gorakhpur Medical Collage) किया गया है.

यह भी पढ़ें:आगरा में सड़क दुर्घटना, बिहार-झारखंड के 9 लोगों की मौत

जानिए पूरा मामला
अंबेडकरनगर जिले के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज-बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश 58 वर्षीय रामसूरत पाण्डेय, 55 वर्षीय गीता पाण्डेय, 35 वर्षीय गौरव पाण्डेय और 25 वर्षीय शुभम पाण्डेय अपनी क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे. वहीं अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी 45 वर्षीय मो. कैसर, 30 वर्षीय मो. वाहिद, 35 वर्षीय मुनिषा खातून, छह वर्षीय रोहित, आठ वर्षीय साहिल, 15 वर्षीय नूरसहना व 10 वर्षीय मोहित बिहार से पानीपत जा रहे थे. हाईवे के डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई. इसकी वजह से दो कारें आपस में टकरा गईं. इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur Accident News: ट्रक और कैश वैन की आमने-सामने की टक्कर, 3 लोग घायल

1 की मौके पर मौत
घटना में अर्टिगा कार में सवार मुनीषा खातून की मौके पर मौत हो गई. वहीं एक अन्य व्यक्ति की भी इस घटना में मौत हुई है. घटना में प्रधान न्यायाधीश सहित उनके 5 सदस्य घायल हुए हैं, जिन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है.

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर कांटे पुलिस चौकी के प्रभारी बलराम पाण्डेय सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. यूपी-112 के पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस घटना में अर्टीगा चालक मो. वाहिद और कार में बैठी मुनिषा खातून की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं क्रेटा कार में सवार प्रधान न्यायाधीश समेत चार तथा अर्टीगा में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details