संत कबीर नगर/किशनगंज: जिले में एनएच 28 हाइवे पर मंगलवार की सुबह बड़ी सड़क दुर्घटना (Road Accident) हुई है. जहां दो कारों की आपस में भिडंत हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों में बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश (Judge) भी शामिल हैं, जिन्हें गोरखपुर मेडिकल कालेज रेफर (Gorakhpur Medical Collage) किया गया है.
यह भी पढ़ें:आगरा में सड़क दुर्घटना, बिहार-झारखंड के 9 लोगों की मौत
जानिए पूरा मामला
अंबेडकरनगर जिले के महरूआ थानाक्षेत्र के बेनीपुर गांव के निवासी व किशनगंज-बिहार के परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश 58 वर्षीय रामसूरत पाण्डेय, 55 वर्षीय गीता पाण्डेय, 35 वर्षीय गौरव पाण्डेय और 25 वर्षीय शुभम पाण्डेय अपनी क्रेटा कार से बिहार जा रहे थे. वहीं अर्टीगा कार में बिहार के पूर्णिया जिले के थाना अमोल के बेलगच्छी गांव के निवासी 45 वर्षीय मो. कैसर, 30 वर्षीय मो. वाहिद, 35 वर्षीय मुनिषा खातून, छह वर्षीय रोहित, आठ वर्षीय साहिल, 15 वर्षीय नूरसहना व 10 वर्षीय मोहित बिहार से पानीपत जा रहे थे. हाईवे के डारीडीहा गांव के पास मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे अर्टीगा कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर पहुंच गई. इसकी वजह से दो कारें आपस में टकरा गईं. इस घटना में दोनों कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं.