बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में कोरोना का कहर, 2 मरीजों की मौत

जिले में गुरुवार को दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. जिले में अब कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

kishanganj
kishanganj

By

Published : Jul 16, 2020, 3:34 PM IST

किशनगंज: जिले मे स्थानीय कोविड-19 ट्रीटमेंट केयर सेंटर में इलाज के दौरान दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई. दोनों मृतक जिला मुख्यालय के निवासी थे. दोनो मृतक की उम्र 60-65 वर्ष बताई जा रही है. वहीं जिले में अब कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4 हो गई है.

एक मृतक की पहचान जिला मुख्यालय के मारवाड़ी समुदाय के एक व्यक्ति के रुप में हुई है, जो पिछ्ले रविवार को राजस्थान से किशनगंज आया था. बाद में तबीयत बिगड़ने के बाद उसने अपनी कोरोना जांच करायी. इसकी रिपोर्ट बुधवार सुबह को आयी, जहां वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए महेशबथना स्थित कोविड केयर सेंटर भेज दिया था. जहां बुधवार की रात्रि तबीयत अचानक ज्यादा खराब हो गई और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई.

कोरोना से अबतक 4 लोगों की मौत
वहीं दूसरे मरीज की मौत भी इलाज के दौरान हुई है. दूसरा मरीज शहर के लोहारपट्टी का निवासी था. सिविल सर्जन डॉ नन्दन ने बताया कि जिले में कोरोना से अभी तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. वही 300 से ज्यादा लोग संक्रमित हैं. जिले मे गुरुवार को 2 नए कोरोना मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details