किशनगंज: प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. किशनगंज में कोरोना के बढते संक्रमण के मद्देनजर मंगलवार सुबह आठ बजे से शुक्रवार सुबह आठ बजे तक जिला प्रशासन ने नगर परिषद इलाके में लॉकडाउन लगा दिया, जिसका आज तीसरा दिन है. प्रशासन द्वारा लगाए गए तिन दिनों के लिए लॉकडाउन का आम जनों के साथ साथ व्यापारियों ने भी पूरा समर्थन दिया.
72 घंटों के लिए लगाया गया है लॉकडाउन
कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातर बढोतरी देख कर किशनगंज जिला प्रशासन चिंतित थी, जिसके बाद जिला प्रशासन ने व्यापारी संघ के साथ बैठक कर के यह फैसला लिया था. 72 घन्टे के लगाए गए लॉकडाउन का आज आखरी दिन है और यह कल सुबह 8 बजे खत्म हो जाएगा.
किशनगंज मे लॉकडाउन का आज तीसरा दिन. चालान काट कर दिए जा रहे दो मास्क
इस लॉकडाउन के दौरान शहर में अनावश्यक अपने घरों से बाहर निकलने वाले लोगों का पुलिस चालान काट रही है. ऐसे लोगों का भी चालान काटा जा रहा है, जो लोग मास्क लगा के नहीं निकल रहे या फिर मास्क की जगह रुमाल और गमछा का प्रयोग कर रहे हैं. ऐसे लोगों का भी प्रशासन 50 रु का चालान काट कर 2 मास्क दे रही है.
शुक्रवार सुबह 8 बजे तक रहेगा लॉकडाउन
किशनगंज के अनुमंडल पदाधिकारी शाहनवाज अख्तर नियाजी ने बताया कि शहर में कोरोना संक्रमण के मरीज काफी अधिक संख्या में बढ रहे थे, जिस्के बाद यह लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन में शहरवासीयों ने पुरा सहयोग दिया है. उन्होने लॉकडाउन की अवधी को बढाए जाने के सम्बंध मे बताया कि शाम में जिला पदाधिकारी के साथ बैथक होगी. इसको लेकर उसके बाद ही कोई फैसला लिया जा सकेगा. फिलहाल यह लॉकडाउन शुक्रवार सुबह 8 बजे तक ही है.