बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: तालाब में नहाने गई तीन लड़कियों की डूबने से मौत

किशनगंज में तीन लड़कियों की मौत (Three died Due to Drowning In Kishanganj) हो गई. तीनों गांव में स्थित तालाब में नहाने गई थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों के आग्रह पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है. पढ़ें पूरी खबर...

किशनगंज में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
किशनगंज में डूबने से तीन बच्चियों की मौत

By

Published : Jul 3, 2022, 10:49 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां तीन बच्चियों की तालाब में डूबने से मौत (Three Teenager Girls Died Due To Drowning) हो गई है. घटना जिले के पोआखाली नगर पंचायत की है. एकसाथ एक ही परिवार के तीन मासूमों की मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

यह भी पढ़ें:बक्सर: यूपी से इंटरनेट कनेक्ट के लिए युवक गया था गंगा किनारे, नदी में डूबने से हुई मौत

तालाब में नहाने के दौरान हादसा:जानकारी के मुताबिक पोआखाली डाकबंगला चौक स्थित पावर सब स्टेशन के पीछे नसीर खान और मंजूर खान की तीन बच्चियां क्रमशः रजिया उम्र 12 वर्ष, चांदनी उम्र 5 वर्ष और अंजलि उम्र 14 वर्ष घर के पीछे पेटभरी चौन स्थित एक तालाब में नहाने गई थी. इसी दौरान तीनों नहाने के क्रम में पानी डूब गई. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. घटना की सूचना मिलते ही पूरा गांव तालाब के पास उमड़ पड़ा.

यह भी पढ़ें:बेतिया में नदी में डूबने से दो बच्चियों की मौत, खेत घूमने गई थी दोनों लड़कियां

मौत के बाद से मचा चीख पुकार:बच्ची की मौत के बाद घर में चीख पुकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही पोआखाली थानाध्यक्ष आरिज एहकाम मौके पर पहुंच गए. उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली. वहीं मृतक बच्चियों का पोस्टमार्टम के सम्बंध में पूछने जाने पर थानाध्यक्ष ने बताया परिजनों के आग्रह पर पोस्टमार्टम नहीं कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details