किशनगंज: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या में लगातर इजाफा हो रहा है. वहीं अब किशनगंज जेल भी कोरोना महामारी से अछुता नहीं है. जिले में शुक्रवार को तीन कैदियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस केस के बाद जेल प्रशासन मे हडकंप मच गया है. वहीं पूरे जेल परिसर को सैनिटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है.
किशनगंज जेल में 3 कैदी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
किशनगंज जेल में तीन कैदियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस केस के बाद जेल परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है. वहीं जिले में कोरोना के कुल ऐक्टिव केस की संख्या 49 पहुंच गई है.
600 कैदियों की क्षमता
किशनगंज जेल मे लगभग 600 कैदियों को रखने की क्षमता है. वर्तमान समय में जेल में 341 कैदी मौजूद हैं. जिस वार्ड के तीन कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उन्हें 10 नंबर वार्ड में रखा गया था. इसमें इन तीन पॉजिटिव मरीजों के अलावा 11 अन्य कैदियों को भी रखा गया था.
11 कैदियों की रिपोर्ट निगेटिव
जेल अधीक्षक ने बताया कि जिस वार्ड के तीन कैदियों मे कोरोना पॉजिटिव पाया गया हैं, उस वार्ड के सभी कैदियों का सैंपल पिछ्ले दिनों लिया गया था. इसमें से 11 कैदियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और तीन की पॉजिटिव. इस केस के बाद सभी कैदियों समेत जेल मे कार्यरत कर्मचारियों का कोरोना जांच कराया जाएगा. वहीं जिले में कोरोना के कुल ऐक्टिव केस की संख्या 49 पहुंच गई है.