किशनगंज:कोरोना महामारी के बीच जिले से अच्छी खबर आई है. किशनगंज के दो और कोरोना मरीज की इलाज के बाद आई सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आई है. सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आने से जिला प्रशासन में खुशी देखी जा रही है. अब जिले में कुल एक मरीज कोरोना पॉजिटिव है, जिसका इलाज जारी है.
4 मरीजों में से 3 की रिपोर्ट निगेटिव
कोरोना को लेकर जिले से अच्छी खबर है. जिले से कोरोना संक्रमण को लेकर लगातार अच्छी खबर आ रही है. जांच के लिए भेजे सैंपम रिपोर्ट में दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इस तरह एमजीएम अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में इलाज करवा रहे 4 कोरोना संक्रमित मरीजों में से और तीन मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद अब केवल एक मरीज पॉजिटिव रह गया है.