बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: तीन और कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे घर, DM ने कहा- ईद का मिला तोहफा - corona in bihar

डीएम आदित्य प्रकाश ने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर न निकले. साथ ही कोरोना से बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइन्स का पालन करें.

kishanganj
kishanganj

By

Published : May 25, 2020, 11:20 PM IST

Updated : May 28, 2020, 12:00 AM IST

किशनगंज:कोरोना महामारी के बीच जिले से अच्छी खबर आई है. किशनगंज के तीन और प्रवासी मजदूरों की सैंपल रिपोर्ट इलाज के बाद नेगेटिव आई है. इसके बाद तीनों मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया. वहीं, अब जिले में मात्र एक एक्टिव केस रह गया है.

जल्द कोरोना मुक्त जिला बनेगा किशनगंज
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के निर्देशक डॉ. दिलीप कुमार जयसवाल ने बताया कि किशनगंज बिहार में कोरोना मुक्त पहला जिला बनेगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना का दूसरा चेन नहीं बने, इसके लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ जनता को सतर्क रहने की आवश्यकता है.

जिले में मात्र एक एक्टिव केस
वहीं, जिला पदाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों को इसका श्रेय देते हुए कहा कि कोरोना को मात देने में डॉक्टर दिन-रात इमानदारी से रोगियों की सेवा कर रहे हैं. इसका ही परिणाम है कि जिले में कोरोना वायरस की संख्या घट रही है. डीएम ने बताया कि आज ईद का त्योहार है और हम सभी के लिए एक खुशी का माहौल है. खुशखबरी ये है कि अब किशनगंज में सिर्फ एक ही कोरोना पॉजिटिव मरीज एक्टिव रूप से बचा हुआ है.

पेश है रिपोर्ट

लोगों को सतर्क रहेने की जरूरत
डीएम आदित्य प्रकाश ने बताया कि किशनगंज के लोगों को काफी सतर्कता बरतने की जरूरत है. लोगों को सरकारी नियमों का पालन करना होगा. दुकानदारों को सुनिश्चित कराना पड़ेगा कि 5 लोगों से ज्यादा दुकान में ग्राहक नहीं रहे. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अभी भी निजी वाहनों का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें रोकना बेहद जरूरी है. डीएम ने बताया बाइक जिनके पास पास है केवल उन्हें ही चार चक्का चलाने का आदेश है. मंगलवार से प्रशासन की सतर्कता और भी रहेगी और जो भी लोग इस प्रकार से गाड़ियों के साथ सड़क पर दिखेंगे उनका चालान का लिया जाएगा.

Last Updated : May 28, 2020, 12:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details