बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज बालिका सुधार गृह से 3 युवती फरार, विभिन्न इलाकों से किया गया बरामद - किशनगंज बालिका गृह

टाउन थाना क्षेत्र इलाके में स्थित बालिका गृह से तीन लड़कियां फरार हो गई. हालांकि मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने सभी लड़कियों को विभिन्न इलाके से बरामद कर लिया.

Kishanganj
Kishanganj

By

Published : Sep 12, 2020, 10:39 PM IST

किशनगंज: टाउन थाना क्षेत्र के पिपलाई स्थित बालिका गृह से शुक्रवार की देर रात तीन लड़कियां फरार हो गई. घटना की जानकारी के बाद पुलिस और प्रशासनिक महकमे में हड़कंप , मचा हुआ है.

मामला संज्ञान में आने के बाद फरार लड़कियों की तलाश के लिए एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और टाउन थाना अध्यक्ष अश्विनी कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए.

सभी लड़कियों को किया गया बरामद

घटना ने एक बार फिर से बालिका गृह के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी. हालांकि शहर की सीमाओं को सील कर तलाशी अभियान के बाद फरार सभी लड़कियों को विभिन्न थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया था.

इन इलाके से किया गया बरामद

बता दें की पुलिस ने फरार लड़कियों की तलाशी के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया. जिसके बाद शनिवार सुबह एक लड़की को बंगाल के दालकोला के पास से बरामद किया. जबकि दूसरी लड़की को कटिहार जिले के सुनौली से बरामद किया गया. वहीं, तीसरी लड़की को पुलिस ने पुलिस पूर्णिया पुलिस की मदद से सरसी के निकट से बरामद किया.

क्या है मामला ?

शुक्रवार की देर रात बालिका गृह से सभी लड़कियां फरार हुई थी. जानकारी के अनुसार बालिका घर की सभी लड़कियां खाना खाने के बाद देर रात अपने कमरे की खिड़कियां से कपड़ा बांधकर नीचे उतरकर फरार हो गई थी. बता दें कि खबर लिखे जाने तक बालिका गिरी के संचालक ने मामला दर्ज नहीं कराई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details