किशनगंज: हरियाणा के रेवाड़ी से चलकर तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को 1,200 यात्रियों को लेकर किशनगंज स्टेशन पहुंची. प्रशाशन की पूरी निगरानी में जांच के बाद सभी लोगों को उनके गृह जिला बस से भेज दिया गया. इस ट्रेन में जिले के महज सात मजदूर थे. सभी सात श्रमिकों को उनके प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है.
किशनगंज स्टेशन पहुंची तीसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन, विभिन्न जिलों के 1,200 मजदूरों की हुई घर वापसी
हरियाणा के रेवाड़ी से कल रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को किशनगंज स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन मे लगभग 1,200 यात्री सवार थे.
राज्य के बाहर रह रहे प्रवासियों की घर वापसी का सिलसिला जारी है. इसी क्रम मे हरियाणा के रेवाड़ी से कल रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन बुधवार को किशनगंज स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन मे लगभग 1,200 यात्री सवार थे. सभी यात्रियों को पूरी सुरक्षा के बीच थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. बाद में यात्रियों को उनके जिले के बस से रवाना किया गया. वहीं सभी मजदूरों को उनके प्रखंड स्थित क्वॉरेंटाइन केंद्र पर रखा जाएगा. मजदूरों के आगमन को लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही पुलिस बल और मेडिकल की टीम तैनात रही.
गृह जिला पहुंचने पर होगा रजिस्ट्रेशन
वहीं, जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि यह तीसरी श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन है, जो रेवाड़ी से सीमांचल के कई जिलों के प्रवासियों को लेकर किशनगंज पहुंची है. डीएम ने बताया कि इस ट्रेन से लगभग 1,200 प्रवासी आये हैं. इसमें जिले के सिर्फ सात मजदूर हैं. बाकी सीमांचल के अन्य जिलों से है. डीएम ने बताया कि इस बार प्रवासियों का किशनगंज स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया गया. जो मजदूर जिस जिले से हैं उनका रजिस्ट्रेशन उनके जिला पहुंचने पर ही होगा.