किशनगंज:जिले में चोर गिरोह ने एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
दुकान का शटर तोड़ चोरों ने की लाखों की चोरी
दरअसल, पूरा मामला जिले के टाउन थाना क्षेत्र का है. जहां मंगलवार को एक मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी हो गई. बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने मंगलवार सुबह पुलिस लाइन और एसपी आवास के पास के एमआई के ऑथराइज शोरूम आरके मोबाइल स्टोर का शटर काटकर 10 लाख से ज्यादा का सामान लूट लिया. चोर सबूत मिटाने के लिए दुकान में लगे सीसीटीवी का डीबीआर भी अपने साथ ले गए.
दुकानदार हुआ पैसे-पैसे का मोहताज जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक उत्तर पाली निवासी कामेश्वर गणेश को दी. जिसके बाद वो घटनास्थल पर पहुंचे. पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर चोरों की पहचान में जुट गई.
अज्ञात चोरों ने की 10 लाख की चोरी 'कुछ दिनों में थी बहन की शादी'
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बैंक से लोन लेकर इसी साल बीते 14 अक्टूबर को ही दुकान का उद्घाटन किया था. जिसके बाद एमआई कंपनी का ऑथराइज शोरुम पुलिस लाइन और एसपी आवास के पास लिया था, जिस कारण वो भयमुक्त होकर व्यवसाय कर रहे थे. लेकिन अज्ञात अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर उनकी कमर ही तोड़ कर रख दी. उसने बताया कि कुछ दिनों के भीतर उनकी बहन की भी शादी है. लेकिन, बदमाशों ने उन्हें सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया.