बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Kishanganj Crime: अररिया से किशनगंज तक बिजली के हाईटेंशन तार की चोरी गिरोह का खुलासा, आधा दर्जन अपराधी गिरफ्तार - Stolen Goods Recovered

Kishanganj News किशनगंज पुलिस ने बिजली की तार चोरी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही बड़ी मात्रा में बिजली का तार भी बरामद किया गया है. सभी बदमाशों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

किशनगंज में हाईटेंशन तार चोरी गिरोह का खुलासा
किशनगंज में हाईटेंशन तार चोरी गिरोह का खुलासा

By

Published : Jan 24, 2023, 2:22 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंज में पुलिस ने अररिया से किशनगंज तक बिजली के हाईटेंशन तार की चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन अपराधी की गिरफ्तार के साथ चोरी का माल बरामद (Stolen Goods Recovered) किया है. एसपी डॉ इनामुल हक मेगनू ने बताया कि बीते वर्ष 12 दिसंबर 2023 से 21 जनवरी 2023 तक अररिया सहित किशनगंज जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों क्रमश: पोआखली, बहादुरगंज, कोचाधामन टेढागाछ और गर्दढांगा में कुल 9 जगहों से बिजली तार चोरी की घटना को अपराध कर्मियों के द्वारा अंजाम दिया गया था. मामला संज्ञान में आते त्वरित कार्रवाई रते हुए इसका उदभेदन किया गया.

ये भी पढ़ें- Crime News: हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस से पर्स लेकर भागा, GRP और RPF ने कुछ घंटे में अपराधी को दबोचा

हाईटेंशन तार चोर गिरोह का खुलासा:घटना के संबंध में एसपी ने बताया कि अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी और चोरी की गई सामान की बरामदगी को लेकर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया. उक्त टीम में थानाध्यक्ष किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, पौआखली, टेढागाछ, गरवनडांगा, बिशनपुर ओपी, पोठिया, पाठामारी, सुखानी, पहाड़कट्टा, सहित कई पुलिस कर्मियों को टीम में शामिल किया गया. गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकि अनुसंधान, पूर्व के अपराधिक इतिहास के अवलोकन पश्चात् साक्ष्य संकलन करते हुये छापामारी की गई.

मास्टर माइंड समेत 6 चोर गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि पुलिस ने सबसे पहले बिजली की तार चोरी करने वाले मास्टरमाइंड शमसूल को इस्लापुर पुलिस के सहयोग से कटहलबाड़ी से गिरफ्तार कर किशनगंज लाया गया और पूछताछ शूरू किया. पुलिस की पुछताछ मे तार चोर ने किशनगंज जिला के सभी कांडो के अतिरिक्त अररिया के पलासी थाना अन्तर्गत तीन स्थानों पर बिजली तार चोरी में अपनी और अपने सहयोगियों की संलिप्तता की बात स्वीकार की. उसकने बताये और निशानदेही के आधार पर घटना में शामिल अपराधी अब्दुल रहीम इस्लामपुर, जितन कुमार उर्फ जितु किशनगंज, मो. काबातुल्लाह उर्फ काबा किशनगंज, मो. युनुस उर्फ युसुफ किशनगंज को पकड़ा गया.

चोरी किए गए बिजली के तार बरामद: पकड़ाये अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई तार की ढुलाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन, घटना में प्रयुक्त 8 मोबाईल, 5 हेक्सा ब्लेड, एक फेम, चार स्थानों से कुल 31 बंडल बिजली का कटा हुआ तार लगभग 4473 मीटर बरामद किया गया. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधकर्मियों ने बताया कि बिजली तार को 90 रूपये प्रति किलो के दर से मोरा रकीब को बेचते हैं.

बिहार में बंगाल में करते थे चोरी: पुलिस ने जब मो. रकीब के ठिकानों पर छापेमारी की, तो उनके घर से कोरीरेन्टो कार जिसमें बिजली तार का छोटा सा बंडल एवं रकीब के पास से बरामद मोबाईल में चोरी की गई तार की खरीद-बिक्री, वजन से संबंधित फोटो एवं विडियो पाया गया. पूछताछ में रकीब ने बताया कि वह पकड़ाये व्यक्तियों से बिजली चोरी का तार खरीदकर 130 रूपये प्रति किलो की दर से दुसरे जगह बेचता है. गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो लोग पिछले कई वर्षों से किशनगंज, अररिया, पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त अन्य कई स्थानों पर बिजली तार चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं. और कई बार पश्चिम बंगाल और बिहार में जेल जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details