किशनगंज: गुरुवार को राजस्थान के अजमेर से श्रमिको को लेकर चौथी स्पेशल ट्रेन किशनगंज पहुंची. भारी संख्या में लोगों की घर वापसी हुई है. लोगों के किशनगंज पहुंचते ही उनके चेहरे खिल उठे. प्रवासियों ने बताया कि उन्हें खाने-पीने की समस्या आ रही थी. कोई रोजगार नही होने से अपने मकान का किराया भी नहीं दे पा रहे थे. ऐसे मे पूरे परिवार का लालन पालन करना बहुत ही मुश्किल हो रहा था.
अजमेर से प्रवासियों को लेकर चौथी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची किशनगंज
डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे. किशनगंंज स्टेशन पर लोगों ने अपनी जांच कराई. इसके बाद प्रशासन ने यात्रियों को भोजन करा कर सभी यात्रियों को संबंधित जिलों की बस पर बैठा कर रवाना किया.
स्टेशन पर लोगों ने अपनी जांच कराई
किशनगंंज स्टेशन पर लोगों ने अपनी जांच कराई. इसके बाद प्रशासन ने यात्रियों को भोजन करा कर सभी यात्रियों को संबंधित जिलों की बस पर बैठा कर रवाना किया. डीएम आदित्य प्रकाश और एसपी कुमार आशीष सहित जिले के तमाम वरीय अधिकारी स्टेशन पर मौजूद थे. इस ट्रेन में किशनगंज के महज 144 प्रवासी थे. बाकी सभी यात्री प्रदेश के अलग-अलग जिलों के रहने वाले थे.
घर पहुंच कर राहत की सांस
राजस्थान के अजमेर से लौटे प्रवासियों ने बताया कि उन्हें वहां खाने-पीने की समस्या से गुजरना पड़ता था. कोरोना वायरस के लिए जारी लॉक डाउन की वजह से उनके पास कोई रोजगार नहीं था. जिस मकान मे किराए पर रहते थे उसका मालिक उनसे किराए की मांग करता था.वे लोग अपने घर पहुंच कर राहत की सांस ले रहे हैं.