बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग चिंतित - किशनगंज में कोरोना पॉजिटिव मरीज

किशनगंज में रविवार को 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में तेजी से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. वहीं इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है.

kishanganj
किशनगंज में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 19, 2020, 8:14 PM IST

किशनगंज: जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग से लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. 2 दिनों में 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है. वहीं रविवार को जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

तेजी से फैल रहा संक्रमण
किशनगंज में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से अपना पांव फैला रहा है. पहले सप्ताह में 10-15 पॉजिटिव मरीज पाए जाते थे. लेकिन अभी एक दिन में 20-25 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने लगे हैं. बता दें शनिवार को जिले में 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

जानकारी देते सिविल सर्जन

स्वास्थ्य विभाग चिंतित
दो दिन में 32 मरीज मिलने के बाद से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. जिला प्रशासन लॉकडाउन के दौरान शहर में सख्ती बरत रही है और अनावश्यक घरों से बाहर निकलने के लिए मना कर रही है. किशनगंज के सिविल सर्जन डॉ. नन्दन ने बताया कि किशनगंज में बहुत तेजी से संक्रमण फैल रहा है.

किशनगंज में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज

232 मरीज हुए स्वस्थ
डॉ. नन्दन ने बताया कि किशनगंज की जनता जागरूक हो रही है. लोग ज्यादा से ज्यादा अस्पताल आकर कोरोना की जांच करवा रहे हैं. जिले में अभी तक कोरोना से 4 मौत हो चुकी है. फिलहाल यहां 109 एक्टिव मरीज हैं. वहीं अभी तक 232 मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details