किशनगंज: किशनगंज विधानसभा उपचुनाव के प्रचार में पहले से तय कार्यक्रम में तेजस्वी यादव के नहीं पहुंचने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. क्षेत्र में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की गुरुवार को दो सभाएं सिघीयां हाई स्कूल मैदान और पोठिया मैदान में प्रस्तावित थीं. कांग्रेस कार्यकार्ताओं ने इसके लिए काफी मेहनत करके दोनों ही सभाओं में अच्छी-खासी भीड़ जुटाई थी. बीते लोकसभा चुनाव में भी तेजस्वी कोचाधामन के बरबट्टा गांव में कांग्रेस के चुनावी सभा में आखिरी वक्त में आने से मना कर दिए थे.
किशनगंज उपचुनावः महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में आने वाले थे तेजस्वी, नहीं पहुंचे - tejashwi yadav
तेजस्वी यादव के सभा में नहीं पहुंचने के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में काफी गुस्सा है. इससे पहले लोकसभा चुनाव में भी महागठबंधन से कांग्रेस प्रत्याशी के चुनावी सभा में तेजस्वी ऐन वक्त पर आने से मना कर दिए थे.
कार्यकर्ताओं में मायूसी
इस सीट पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के शायदा बानु उम्मीदवार हैं. क्षेत्र में घूम-घूमकर महागठबंधन के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं, लेकिन सभा में ऐन वक्त पर तेजस्वी यादव के नहीं आने की खबर से कार्यकर्ताओं में मायूसी छा गई. सभा के लिए उनसे पहले ही समय ले लिया गया था. तयशुधा कार्यक्रम में नेती प्रतीपक्ष के नहीं पहुंचने के इलाके में तरह-तरह के कायास लगाए जा रहे हैं.
21 अक्टूबर को होगा मतदान
बता दें कि यह सीट कांग्रेस नेता डॉ. जावेद आजाद के लोकसभा चुनाव जितने के बाद खाली हुई थी. सीट पर हो रहे विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की ओर से यह सीट कांग्रेस के खाते में गई. जहां पार्टी ने सांसद डॉ. जावेद आजाद की मां शायदा बानु को प्रत्याशी बनाया है. प्रदेश में समस्तीपुर लोकसभा सीट सहित पांच विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में 21 अक्टूबर को मतदान होने हैं और मतगणना 24 अक्टूबर को होगा.