बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आज से सीमांचल के दौरे पर तेजस्वी, किशनगंज में सभा को करेंगे संबोधित

रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि तेजस्वी यादव सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम उनका समर्थन करने आए हैं. लोगों ने कहा केंद्र सरकार देश को बांटने वाली नीति पर चल रही है. सरकार को सीएए वापस लेना होगा.

By

Published : Jan 16, 2020, 2:55 PM IST

Tejashwi
Tejashwi

किशनगंज: तेजस्वी यादव गुरुवार से सीमांचल के दौरे पर निकल रहे हैं. इसकी शुरुआत किशनगंज से की जा रही है. इसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज के 'विशाल प्रतिरोध जनसभा' का आयोजन किया गया. जिसे तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे.

इसी मंच से तेजस्वी करेंगे सभा को संबोधित

कार्यकर्ताओं में उत्साह
तेजस्वी के आगमन को लेकर आरजेडी समर्थकों और कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है. इस सभा की तैयारी काफी पहले से ही शुरू हो गई थी. गुरुवार सुबह से ही लोग यहां जुटने लगे थे. इस सभा में हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. सभा मुख्य उद्देश सीएए, एनपीआर और एनआरसी के प्रति विरोध दर्ज कराना है.

पेश है रिपोर्ट

'सरकार वापस ले सीएए'
रैली में पहुंचे लोगों ने कहा कि तेजस्वी यादव सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ हमारी लड़ाई लड़ रहे हैं. हम उनका समर्थन करने आए हैं. लोगों ने कहा केंद्र सरकार देश को बांटने वाली नीति पर चल रही है. सरकार को सीएए वापस लेना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details