बिहार

bihar

ETV Bharat / state

CAA और NPR के खिलाफ तेजस्वी का बिहार दौरा, किशनगंज से करेंगे शुरुआत - Citizenship Amendment Act

आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक जो भी कानून बनाया है, उससे किसी को कोई फायदा नहीं मिला है. चाहे वो कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो, चाहे तीन तलाक का कानून हो या फिर जीएसटी इन सभी से आम जनता को परेशानी ही हुई है.

tejashwi
tejashwi

By

Published : Jan 8, 2020, 8:50 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 9:45 AM IST

किशनगंज: नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनपीआर को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार दौरे पर निकलने वाले हैं. इसकी शुरुआत तेजस्वी यादव 17 जनवरी को किशनगंज से करेंगे.

जनसभा को करेंगे संबोधित
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव किशनगंज के रुइधासा मैदान में सीएए और एनपीआर को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.

किशनगंज से बिहार दौरे की शुरुआत

तेजस्वी के नेतृत्व में लड़ेंगे लड़ाई
इसकी जानकारी देते हुए आरजेडी नेता शाहिद आलम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए काले कानून के विरोध में तेजस्वी याद किशनगंज की जनता को संबोधित करने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष के किसी भी नेता ने सरकार के खिलाफ आवाज नहीं उठाई है, लेकिन हमारे नेता तेजस्वी यादव इस लड़ाई को अकेले लड़ने की ठानी और हम सभी उनके साथ हैं.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'केंद्र सरकार के कानूनों से जनता परेशान'
आरजेडी नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक जो भी कानून बनाया है, उससे किसी को कोई फायदा नहीं मिला है. चाहे वो कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात हो, चाहे तीन तलाक का कानून हो या फिर जीएसटी इन सभी से आम जनता को परेशानी ही हुई है. उन्होंने कहा कि हम चुप नहीं बैठेंगे. हम अपने नेता तेजस्वी यादव के नेतृत्व में तब तक इस काले कानून का विरोध करते रहेंगे, जब तक इससे वापस नहीं ले लिया जाता है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 9:45 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details