किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले के एक सरकारी स्कूल (Government School in Kishanganj) में दो शिक्षकों ने मिलकर स्कूल कार्यालय में शराब की महफिल सजा दी. जिस गुरुजी पर संस्कार निर्माण का दायित्व है. वो खुद अपने संस्कार ही भूल गए. इससे भी दो कदम आगे जाकर गैर कानूनी काम में लिप्त हो गए. हम बात कर रहे हैं किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड (Bahadurganj Block in Kishanganj) के सिघिंया दुलाली गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की. जहां दो शिक्षक स्कूल में शराब पार्टी कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: आठवें चरण में 36 जिलों के 55 प्रखंड में वोटिंग जारी
वायरल वीडियो में सरकारी स्कूल के कार्यालय में दो शिक्षक शराब पीते नजर आ रहे हैं. शिक्षकों के शराब पीने का वीडियोसोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शराब पीने का वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लेकर बहादुरगंज थाने में Fir 306 /21 दर्ज किया है. जिसमें भादवि की धारा 188/294/34 एवं बिहार मद्य निषेध अधिनियमों की धारा 37 (ए) (डी) के तहत विद्यालय के प्रधानाध्यापक तौकीर आलम एवं सहायक शिक्षक देव लाल राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
ये भी पढ़ें-आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम
वायरल वीडियो में प्रधान शिक्षक तौकीर आलम व सहायक शिक्षक देव कुमार को देर रात में शराब पीते देखा देखा जा रहा है. स्थानीय ग्रामीणों को इसकी भनक लगी कि देर रात स्कूल का दरवाजा खुला है और अंदर से आवाज आ रही है. इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चुपके से इसका वीडियो बना लिया. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सालों से यह दोनों शिक्षक अक्सर देर रात स्कूल में घुसते देखे गए हैं.
पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि स्कूल में शराब पीने का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों शिक्षकों की पहचान कर ली गयी है. थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.