किशनगंज: शिक्षकों की हड़ताल का असर किशनगंज में माध्यमिक वार्षिक परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन पर नहीं पड़ रहा है. जिन शिक्षकों की नियुक्ति कॉपी मूल्यांकन के लिए हुई है, वे सभी नियमित समय से केंद्र पर जा कॉपी का मूल्यांकन कर रहे हैं.
किशनगंज: शिक्षक कर रहे हैं उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन, नहीं पड़ रहा हड़ताल का असर
बिहार में माध्यमिक शिक्षकों की हड़ताल का असर किशनगंज में नहीं दिख रहा है. शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर कॉपी जांच कर रहे हैं.
किशनगंज मे माध्यमिक वार्षिक परीक्षा के उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन के लिए नेशनल उच्च विद्यालय मे केंद्र बनाया गया है. जहां पर 332 शिक्षकों की नियुक्ति कॉपी मूल्यांकन के लिए की गई है और यहा पर सभी शिक्षक हड़ताल पर होने के बावजूद कॉपी का मूल्यांकन करने प्रतिदिन आते हैं.
सुरक्षा चाक-चौबंद
केन्द्रधीक्षक मो. समी ने बताया कि कॉपी मूल्यांकन के लिए नियुक्त किए गए शिक्षक अपने नियमित समय से केंद्र पर पहुंच जाते हैं और शिक्षा विभाग की ओर से तय किए गए समय सीमा पर सभी उत्तर पुस्तिकओं का मूल्यांकन करते हैं. बता दें कि इसको लेकर मूल्याकंन केंद्र पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. ताकि अन्य शिक्षक किसी प्रकार का बाधा उत्पन्न न कर सके.