बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: डीएम ने की जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक, दिये कई दिशा निर्देश

किशनगंज जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय में सम्पन्न हुई. डीएम के द्वारा पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल एवं प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई. संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि खाद्यान वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

meeting in kishanganj
meeting in kishanganj

By

Published : Jan 5, 2021, 8:27 PM IST

किशनगंज:डीएम की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक की गयी. इस बैठक में पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर अनुमंडल और प्रखंडवार गहन समीक्षा की गई. खाद्यान्न आपूर्ति में किसी भी तरह की लापरवाही की सूचना पर जांचोपरांत संबंधित दुकानदार के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.

डीएम ने की बैठक
जिलाधिकारी ने धान अधिप्राप्ति के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अब तक की गई कार्रवाई की समीक्षा कर जिला सहकारिता पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही राइस मिलों के पंजीकरण, सत्यापन और अधिप्राप्ति कार्य के लिए समितियों के साथ टैगिंग की समीक्षा हुई.

ये भी पढ़ें- जमुई में तेज हुई फर्जी नियोजित शिक्षकों की जांच की आंच, 7 पंचायतों को दिया गया 3 दिन का अल्टीमेटम

कार्रवाई के निर्देश
उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार 06/01/2021 को सभी प्रखण्ड के पैक्स और व्यापार मंडल में धान अधिप्राप्ति के निमित केंद्रों की जांच व धान का भौतिक सत्यापन गठित जांच दल के द्वारा किया जाएगा. डीएम के द्वारा जांच दल का गठन किया जा चुका है और उनको पैक्स /व्यापार मंडल जांच हेतु आवंटित किया जा चुका है. जांच के क्रम में दोषी पर कार्रवाई करते हुए डीएम को जांच दल प्रतिवेदित करेंगे. टास्क फोर्स की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details