बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं, जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: तारकिशोर प्रसाद - किशनगंज में डिप्टी सीएम की बैठक

किशनगंज समाहरणालय में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र करने वाले हैं.

Tarkishore Prasad
Tarkishore Prasad

By

Published : Feb 6, 2021, 8:33 PM IST

किशनगंज: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद किशनगंज समाहरणालय में जिले के वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने किशनगंज आए थे. साथ ही भाजपा की बैठक भी थी.

'डिप्टी सीएम ने कहा कि आगामी जो आम बजट है. उसके दृष्टि से समीक्षा बैठक अभी होनी है. जिसके लिए आंतरिक संशोधन समिति की बैठक करेंगे और राजस्व की क्या स्थिति है. उस पर भी चर्चा करेंगे.

तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

'विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसीलिए दिल्ली और हरियाणा सीमा पर चल रहे तथाकथित किसान आंदोलन के नाम पर जो आंदोलन बिहार में कर रहे हैं. उसे जोड़कर मीडिया की सुर्खियों में बना रहना चाहते हैं': तारकिशोर प्रसाद, डिप्टी सीएम

ये भी पढ़ें:जहरीली शराब कांड: डिप्टी CM ने 3 लोगों की मौत पर जताया दुख, कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

मंत्रिमंडल विस्तार में देरी के सवाल पर डिप्टी सीएम ने बताया विस्तार पर कोई लेट नहीं हो रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र करने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details