किशनगंजः बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और मौजूदा राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा है कि कोरोना से मृतकों (Corona Dead) के आश्रितों को 4 लाख रुपये की सहायता देने वाला बिहार पहला राज्य है. बड़े-बड़े सुखी संपन्न राज्य भी ऐसा नहीं कर पाए. केन्द्र सरकार के द्वारा 50 हजार रुपये की सहायता देने के साथ ही हर कोरोना मृतक के परिवार को साढ़े चार लाख रुपये की सहायता दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- सुशील मोदी की खुली चुनौती- 'लालू में हिम्मत है तो तेजप्रताप को पार्टी से निकालकर दिखाएं'
सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए हर जिले में ऑक्सीजन प्लांट बनाने का काम जारी है. बिहार में करीब 122 प्लांट लगाए जाने हैं, जो लगभग बनकर तैयार हो चुके हैं. तीसरी लहर में छोटे बच्चों के संक्रमित होने की विशेषज्ञों की चेतावनी के बाद सरकार ने युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी है.