बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: कोटा से लौटे 10 छात्रों को आइसोलेशन वार्ड में किया गया भर्ती

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बीच राजस्थान के कोटा से किशनगंज आए 10 विद्यार्थियों को सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में आइसोलेट कर रखा गया है.

किशनगंज का आइसोलेशन वार्ड
किशनगंज का आइसोलेशन वार्ड

By

Published : Apr 14, 2020, 7:56 AM IST

किशनगंज:कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपने पांव पसार रहा है. कोरोना संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. इस बीच राजस्थान के कोटा से किशनगंज आए 10 विद्यार्थियों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

जानकारी के मुताबिक सभी का ब्लड सैंपल कलेक्ट कर दरभंगा मेडिकल कॉलेज भेजा गया. 10 विद्यार्थियों में 6 लड़कियां और 4 लड़कें हैं. कोटा से प्रशासन का अनुमति लेकर वे सभी निजी वाहन से रविवार को किशनगंज पहुंचे थे. प्रशासन को सूचना मिलते ही उन्होंने मेडिकल टीम भेजकर सभी विद्यार्थियों को सदर अस्पताल लाया.

राजस्थान में रह कर करते हैं पढ़ाई
सभी विद्यार्थी किशनगंज के रहने वाले हैं. वे राजस्थान के कोटा में रहकर मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे थे. अचानक लॉकडाउन हो जाने से वे सभी कोटा में फंसे हुए थे. बाद में कोटा प्रशासन से अनुमति लेकर वे निजी वाहन से किशनगंज आए. किशनगंज पहुंचते ही जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजकर सभी विद्यार्थियों को अस्पताल लाया.

डॉ. अनवर हुसैन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक

अस्पताल उपाधीक्षक ने दी जानकारी
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अनवर हुसैन ने बताया 10 का सैंपल कलेक्ट कर भेजा गया है. फिलहाल, सभी को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की प्रक्रिया की जाएगी. हालांकि, किसी भी विद्यार्थी में कोरोना का कोई लक्षण नहीं है. बता दें कि सदर अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने आइसोलेशन वार्ड पर सभी विद्यार्थी को रखा गया है. विद्यार्थियों के परिजन आइसोलेशन के वार्ड के बाहर से आकर अपने बच्चों से मुलाकात कर रहे हैं. वार्ड में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती की गई है और अंदर सभी मेडिकल स्टाफ मौजूद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details