किशनगंज : किशनगंज पहुंचे जेडीयू एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने सर्किट हाउस में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया. एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने कहा कि सीमांचल के मुसलमानों को गुमराह कर वोट लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वोट की चिंता नहीं करते, वो वोटरों की चिंता करते हैं. वो बरगलाते नहीं है, बल्कि विकास कार्य करने में विश्वास रखते हैं.
जेडीयू एमएलएसी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य के सभी धर्म, जाति के लोगों को एकत्रित कर एक नया इतिहास लिखा है, जो इतिहास बिजली की शक्ल में, सड़क की शक्ल में, स्कूल-कॉलेज की शक्ल में और रोजगार की शक्ल में यहां दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि अब हम सभी जेडीयू के साथी संकल्पित है कि जिन गांवों और पंचायतो में दुष्प्रचार और भयभीत कर विपक्ष ने वोट लिया था, वहां चौपाल लगाकर जनता से पूछा जा रहा है कि जो उन लोगों ने चुनाव के समय में जो वादे किए थे क्या उसमें कुछ भी शुरू हुआ है.