किशनगंजः बिहार के किशनगंज जिले में असम के तेजपुर से दिल्ली के लिए निकली एसएसबी (SSB) की साइकिल रैली (Cycle Rally), शनिवार को किशनगंज पहुंची. स्वतंत्रता दिवस के 75 वर्ष ( 75 Years of Independence Day) पूरे होने के अवसर पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi Ka Amrit Mahotsav) मनाया जा रहा है. इस मौके पर एसएसबी की ओर से पिछले महीने, असम के तेजपुर से 25 अगस्त से निकाली गई साइकिल रैली, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज स्थित 19वीं वाहिनी एसएसबी मुख्यालय पहुंची.
ये भी पढ़ें-आजादी का अमृत महोत्सव: कला संस्कृति विभाग ने किया पोर्टल का शुभारंभ, ये है विशेषताएं..
सहायक कमांडेंट डॉ भरत कुमार चौधरी की अगुवाई में असम के तेजपुर से नई दिल्ली साइकिल रैली के टीम आगमन के अवसर पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दरअसल, विगत 25 अगस्त को शुरू हुआ, यह साइकिल रैली लगभग 2400 किलोमीटर सफर करेगी. तेजपुर (असम) से गुवाहाटी, सिलीगुड़ी होते हुए ठाकुरगंज पहुंची है.
जो, पटना, लखनऊ, होते हुए 1 अक्टूबर को नई दिल्ली पहुंचेगी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित करेगी. जिसका मुख्य उद्देश देशवासियों में राष्ट्र चेतना के प्रचार-प्रसार, फिट इंडिया, मूवमेंट को आगे बढ़ाना तथा साहसिक अभियानों को बढ़ावा देना है. रैली में शामिल एसएसबी जवानों का पूर्णिया यूनिवर्सिटी के कुलपति ने फूल-माला व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.