बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इसे कहते हैं SSB जवान, कमांडेंट का ऑर्डर मिलते ही डाइवर्सन बनाने के लिए कूद पड़े

एसएसबी कमांडेंट सुभाष नेगी ने कहा की देश के नागरिकों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. चाहे वो सुरक्षा बॉर्डर पर हो या देश के अन्दर, हम लोग हर समय मदद के लिए तैयार हैं.

SSB

By

Published : Jul 15, 2019, 11:41 AM IST

किशनगंज:जिले की लाइफलाईन कहलाने वाले किशनगंज-बहादुरगंज स्टेट हाईवे पर जाम में फंसे एसएसबी के जवान अचानक हाईवे को फिर से जिन्दा करने में जुट गए. मालूम हो कि यहां का स्टेट हाईवे कटाव की भेंट चढ़ गया है. जिसे देखकर एसएसबी कमांडेंट ने अपने जवानों को तुरंत इसे ठीक करने का आदेश दे दिया. फिर क्या था करीब 200 से ज्यादा जवान डायवर्सन को बनाने के लिए जान जोखिम में डालकर नदी के पानी में उतर पड़े.

हाईवे पर लगा हुआ था जाम
एसएसबी के जवान भारत-नेपाल सीमा पर सरहदों की रक्षा ही नहीं करते बल्कि जरूरत पड़ने पर आम नागरिकों की मदद भी करते हैं. इसका जीता जागता उधाहरण है किशनगंज-बहादुरगंज स्टेट हाईवे का ब्लाक चौक स्थित डायवर्सन. जो पिछ्ले दिनों बाढ़ के पानी से टूट गया था. इसकी वजह से इस मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया और इस रास्ते पर जाम की भी समस्या शुरू हो गई थी.

हाईवे बनाने में जुटे SSB के जवान

डायवर्सन बनाने में जुटे जवान
एसएसबी 12 बी बटालियन के कमांडेंट और जवान इस रास्ते से गुजर रहे थे. डायवर्सन पर जाम की स्थिति बनी हुई थी और वाहनो की लम्बी कतर लगी थी. एसएसबी के कमांडेंट ने जब पूरा दृश्य देख तो उन्होंने तुरंत अपने जवानों को कहा की इस डायवर्सन को जल्द मरम्मत करें ताकी आम नागरिकों को परेशानी ना हो. फिर क्या था उसी वक़्त जितने भी जवान मौजुद थे मरम्मती के कार्य में लग गए.

कई घंटों तक चला काम
जवान कटाव रोकने के लिए नदी के पानी में जान जोखिम में डालकर उतर पड़े. एसएसबी के कमांडेंट जवानो को निर्देश देने लगे, जवान बोरियों में मिट्टी भरकर लाते गए और कटाव वाली जगहों पर डालने लगे. कुछ घंटो की मेहनत के बाद डायवर्सन बच गया. पूछे जाने पर एसएसबी कमांडेंट सुभाष नेगी ने कहा की देश के नागरिकों की सुरक्षा करना हमारा कर्तव्य है. चाहे वो सुरक्षा बॉर्डर पर हो या देश के अन्दर, हम लोग हर समय मदद के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details