बिहार

bihar

ETV Bharat / state

SSB ने 2 विदेशी नागरिकों को पकड़ा, तिब्बती भिक्षुओं की पोशाक में नेपाल जाने की थी कोशिश - Kishanganj

भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से एसएसबी (SSB) ने दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है. दोनों नेपाल जाने की फिराक में थे. वहीं, पूछताछ के बाद दोनों को पश्चिम बंगाल पुलिस को सौंप दिया गया है.

Kishanganj
Kishanganj

By

Published : Oct 9, 2021, 6:01 PM IST

किशनगंज: एसएसबी (SSB) ने दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कियाहै. दोनों बौद्ध भिक्षुओं की पोशाक में भारत के रास्ते नेपाल जाने की कोशिश कर रहे थे, तभी भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित पश्चिम बंगाल के पानीटंकी में एसएसबी की 41वीं बटालियन के बीआईटी कर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें: किशनगंज: केमिकल टैंकर में लगी भीषण आग, लपटों और धूएं का गुब्बार देख सहमे लोग

हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के नाम सोनम फुंगशोक और तेनजिन योडेन लामा के रुप में हुई है. तिब्बती भिक्षुओं की पोशाक पहने फुंगशोक की उम्र 38 साल और तेनजिन की उम्र करीब 37 साल बताई जा रही है.

एसएसबी से मिली जानकारी के अनुसार बीआईटी कर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि तिब्बती भिक्षुओं की पोशाक में दो व्यक्ति सीमा पार नेपाल जाने की फिराक में हैं. सूचना पाते ही एसएसबी बीआईटी कर्मियों के द्वारा दोनों तिब्बती पोशाक वाले लोगों को रोक कर पूछताछ की गई. साथ ही शक होने पर दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गई.

तलाशी के दौरान सोनम फुंसोक के पास से चीन के निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति, पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना यात्रा के दस्तावेज की छाया प्रति और भारतीय गणराज्य प्रमाणपत्र, भारतीय आधार कार्ड, पैन कार्ड, 200 अमेरिकन डॉलर, भारतीय मुद्रा सहित मोबाइल टैब बरामद किया गया.

वहीं तेनजिन योडेन के पास से नेपाल राष्ट्र की नागरिकता और निवास प्रमाणपत्र बरामद किया गया. मौके से हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों को एसएसबी के द्वारा आवश्यक कागजी कार्यवाही करते हुए दोनों को बंगाल की खोरीबाड़ी पुलिस को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें: किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

आपको बताएं कि इससे पहले भी इसी साल जुलाई में भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नेपाल से बिना उचित कागजात के भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले चार विदेशी नागरिक (कैमरुन देश) को पकड़ा था. चारों विदेशी नागरिकों को पश्चिम बंगाल के नक्सलबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया था. बाद में नक्सलबाड़ी थाना पुलिस द्वारा चारों विदेशी नागरिक को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया था. जहां से जेल भेज दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details