बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में चीनी नागरिक का बना आधार कार्ड, चार देशों की करेंसी के साथ किशनगंज में गिरफ्तार - detain a chinese man

फोन पर चाइनीज भाषा में की गई चैट की पुष्टी की गई है. वहीं, हिरासत में लिए गए युवक ने चीनी भाषा जानने से इंकार कर दिया है.

ssb detain a chinese man from indo nepal border of bihar

By

Published : Jul 21, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:53 PM IST

किशनगंज: जिले के इंडो-नेपाल अतंरारष्ट्रीय चेक पोस्ट से एसएसबी 41 बटालियन के जवानों ने एक चीनी नागरिक को हिरासत में लिया गया है. चेकिंग के दौरान युवक के पास से विदेशी होने के कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं. खबर लिखे जाने तक पूछताछ जारी है.

  • रूटीन चेकिंग के दौरान एसएसबी 41 वी बटालियन रानीडांगा के जवानों ने चीनी नागरिक को हिरासत में लिया है.
  • चीनी के पास से चीन का ट्रेवल डाक्यूमेंट बरामद किया गया है.
  • गिरफ्तार चीनी नागरिक का नाम वांगड़ू बताया जा रहा है.
  • इसके पास से इंडियन आधार कार्ड भी बरामद किया गया है.
  • वहीं, भारतीय वोटर आईडी कार्ड की भी बरामदगी की गई है.
  • वांगड़ू के पास से चीन के कई दस्तावेज मिले हैं.
  • एसएसबी के जवान लगातार इससे पूछताछ कर रहे हैं.
  • पूछताछ के दौरान चीनी ने चाईनीज भाषा जानने से इंकार कर दिया, जबकि उसके व्हाट्सएप पर चीनी भाषा में वार्तालाप मिली है.
  • इसके आधार पर एसएसबी उसे शक के घेरे में रख रही है.
Last Updated : Jul 22, 2019, 10:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details