बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हद से गुजरने के लिए सरहद पार करने की कोशिश में था प्रेमी जोड़ा... तब ही... - नेपाल के काठमांडू जा रहा प्रेमी जोड़ा पकड़ाया

प्यार में लोगों को हदें पार करते तो अक्सर सुना है लेकिन अब एक प्रेमी जोड़े ने सरहदें पार करने की कोशिश की है. दरअसल, सीतामढ़ी के बैरगनिया में एक प्रेमी जोड़ा अपने प्यार को अंजाम तक ले जाने के लिए सरहद पार नेपाल जाने को तैयार हो गया. पढ़ें पूरी खबर...

raw
raw

By

Published : Sep 22, 2021, 10:01 PM IST

सीतामढ़ी:बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले में इश्क की चाहत में एक प्रेमी युगल (Love Couple) अपना देश छोड़कर भाग रहा था इसी दौरान एसएसबी (SSB) के जवानों ने उन्हें पकड़ लिया. मामला इंडो भारत नेपाल की सीमा बैरगनिया का है. जहां भारत और नेपाल की सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने प्रेमी युगल जोड़े को पकड़ लिया और देश छोड़कर जाने से रोक दिया.

इसे भी पढ़ें : गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी

जानकरी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण के चिरैया गांव का रहने वाला प्रेमी युगल जोड़ा इंडो- नेपाल की सीमा बैरगनिया से नेपाल में घुसने की फिराक में बॉर्डर पर ही धर लिए गए. दोनों को देखकर जवानों को शक हुआ तो रोककर पूछताछ करने लगे. इस दौरान पता चला कि दोनों पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया के रहने वाले हैं. दोनों ने बताया कि प्रेम प्रसंग होने के बाद घर वाले शादी को लेकर राजी नहीं थे. जिस वजह से दोनों पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू जा रहे थे. वहीं पर दोनों शादी करने की योजना थी.

एसएसबी 20वीं बटालियन के जवानों ने दोनों प्रेमी युगल जोड़ों को समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र भारत नेपाल की सीमा के रास्ते नेपाल में घुसने की जिद्द पर अड़े था. जिसके बाद जवानों ने उन्हें पकड़कर बैरगनिया पुलिस के हवाले कर दिया.

यह भी पढ़ें- केक लेकर पहुंचा था प्रेमिका का Birthday मनाने, परिवार वालों ने करवा दी शादी

मामले को लेकर बैरगनिया थानाध्यक्ष रणवीर कुमार झा ने बताया कि आधार कार्ड में लड़की की उम्र 17 है, लड़के का 18 साल है. दोनों के परिजनों को मोबाइल फोन के माध्यम से सूचना दे दी गई. वहीं स्थानीय थाने को भी इसकी सूचना दे दी गई है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details