खगड़िया:एसटीएफ (STF) की विशेष टीम ने गुरुवार को खगड़िया जिला के मोरकाही थाना क्षेत्र के कोदरा बिसनपुर दियारा में छापेमारी कर एक मिनी गन फैक्ट्री और देसी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. इसके साथ ही हथियार तस्कर मोहम्मद खुर्सीद और मोहम्मद हलिउद्दीन को गिरफ्तार किया गया है. दोनों मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें-14 साल बाद पत्नी हुई बेवफा तो पति पहुंचा थाना, बोला- 'साहब हम कहीं के नहीं रहे'
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार, अर्धनिर्मित हथियार, शराब बनाने का सामान और शराब बरामद किया है. एसटीएफ की विशेष टीम ने घटनास्थल से पांच पिस्टल सेट, 53 गोली, चार ड्रिल मशीन, 15 लेथ मशीन, 16 मैगजीन फ्रेम, 12 साइकिल पाइप, भारी मात्रा में छेनी, रेती, हथौड़ा, स्प्रिंग, दो गैलन देसी शराब, 11 गैस सिलेंडर और अन्य सामान बरामद किया है. शातिर मक्के की खेत में अवैध हथियार निर्माण की फैक्ट्री चला रहे थे. एसटीएफ को सूचना मिली थी कि यहां से हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा है. इसके बाद छापेमारी की गई.