किशनगंज: यहां के लोकसभा के लिए कुल 14 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है. इसमें से 5 निर्दलीय और 9 पार्टी चिन्ह पर चुनाव लड़ रहे है. ऐसे में इटीवी भारत ने किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के एनडीए के प्रत्याशी महमूद अशरफ से खास बातचीत की.
महमूद अशरफ की खास इंटरव्यू आइये बताते हैं महमूद अशरफ ने क्या कुछ कहा.
सवाल : अगर आप चुनाव जीत जाते हैं तो आपकी प्राथमिकता क्या होगी?
जवाब: क्षेत्र का विकास करना, भाईचारे से सबको रखना, मॉडल शिक्षा को स्थापित करना है.
सवाल : आपने अपने लोकसभा के विकास के लिए क्या कोई मास्टर प्लान बनाया है? अगर बनाया है तो हमारी जनता को बताएं.
जवाब: मेरे मननीय मुख्यमंत्री और मैं जिस पार्टी से चुनाव लड़ रहे हैं. उनका स्वंय का मास्टर प्लान बना हुआ है,और किशनगंज वासियो के लिए मैप त्यार है. मैं अपने पार्टी और अपने नेतागण के साथ मिलकर सबसे पहले यहा की शिक्षा व्यस्था को दुरुस्त करुंगा.
उन्होंने कहा कि सिमान्चल की सबसे बड़ी समस्या युवाओं का पलायन है. जिसके लिए इस क्षेत्र में उध्योग का बढावा किया जायेगा. आने वाले समय मे नई फैक्ट्री को लगवाया जायेगा.साथ ही नदियों पर पुल का निर्माण करवाया जायेगा.
सवालः सांसद कोष के दुरुपयोग और खुद के जितने के बाद इसका कैसे इस्तेमाल करेंगे?
जवाबः मैं पूर्व के सांसदों के कार्यकाल पर कोई कमेंटनहीं करूंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपने कार्यकाल मे इसके इस्तेमाल के लिए एक कमेटी का गठन करूंगा. जो निर्णय करेंगे की सांसद कोष को कैसे इस्तेमाल करें ताकी लोकसभा का विकाश हो.