बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: आपराधिक घटनाओं को लेकर SP ने की समीक्षा बैठक, दिए कई निर्देश - एसपी ने की बैठक

किशनगंज में आपराधिक घटनाओं को लेकर एसपी ने पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने संदिग्धों की गतिविधियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

kishanganj
SP ने की समीक्षा बैठक

By

Published : Oct 17, 2020, 7:35 PM IST

किशनगंज: एसपी कुमार आशीष ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ जिले में घटित अपराधों की समीक्षा की. पुलिस लाइन में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया. बैठक के दौरान एसपी काफी सख्त दिखे. उन्होंने जिले में बढ़ रहे अपराध के ग्राफ को लेकर अधिकारियों के साथ लंबी वार्ता की.

अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश
एसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी व्यापक विचार विमर्श किया. बैठक के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को आमजनों की शिकायतों के निपटारे के लिए समय सीमा का निर्धारण करते हुए अपराध पर रोक लगाने और अधिक से अधिक अपराधियों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया. कांडों के निष्पादन के लिए डेढ़ गुना लक्ष्य निर्धारित कर दिया.

SP ने की समीक्षा बैठक

इलाके का औचक निरीक्षण
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को शराब तस्करी, लॉटरी, जुआ, गेसिंग आदि पर रोक लगाने के लिए वाहन चेकिंग अनवरत जारी रखने, चौक चौराहों पर बल की तैनाती करने और प्रतिदिन दो बार इलाके का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया. साथ ही वाहन चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए संदिग्धों की गतिविधियों का सत्यापन कर कार्रवाई करने और फरार आरोपितों की गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.

थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई
एसपी ने कहा कि चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है और भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने के लिए कवायद तेज कर दी गई है. सभी थानाध्यक्ष को स्पेशल टास्क दिया गया है. उन्हें प्रतिदिन एसपी को रिपोर्ट करना होगा कि सुबह से लेकर शाम तक उन्होंने क्या काम किया. रिपोर्ट के बाद उनके कार्यों की समीक्षा की जायेगी और सुस्त थानाध्यक्षों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में मौजूद अधिकारी

यातायात नियमों का उल्लंघन
पुलिस की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए एसपी ने कहा कि गत सितंबर माह में कुल 153 लोगों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें लूट के एक, दुष्कर्म के एक आरोपित सहित विभिन कांडोंं के 117 आरोपित और 34 वाारंटी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि गत माह में 211 कांंडो का निष्पादन किया गया है. जबकि वाहन चेकिंग के दौरान 283 वाहनों से 204500 रुपये और अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो वाहनों से दो हजार रुपये जुर्माना वसूला गया.

देसी शराब बरामद
इस अवधि के दौरान जिला पुलिस ने 357.470 लीटर विदेशी शराब सहित 222.430 लीटर देशी शराब, 129 किलो गांजा, 150 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. उन्होंने कहा कि सितंबर माह के दौरान पुलिस ने विभिन्न आपराधिक मामलों में लिप्त कुल 9 छोटे-बड़े वाहनों के साथ 86 मवेशी जब्त किया है. साथ ही लॉटरी, गेसिंग, जुआ, स्मैक, ड्रग्स आदि के कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

इलाके के कुख्यातों के सूची
एसपी ने बताया कि बैठक के दौरान सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्र में कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थानाध्यक्षों से अपने-अपने इलाके के कुख्यातों के सूची की मांग की गई है. ताकि सीसीए तीन के तहत उनके विरुद्ध जिलाबदर की कार्रवाई की जा सके.

अपराध नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई
इनमें कुख्यात अपराधी के साथ शराब तस्करी मामले में शामिल लोगों के नाम भी शामिल हैं. सभी थानाध्यक्षों के सूची सौंपे जाने के बाद डीएम को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि मतदाताओं को प्रभावित करने वाले 6496 लोगों के खिलाफ अब तक 107 की कार्रवाई की गई है. जबकि 71 व्यक्तियों पर 116 और 161 व्यक्तियों पर अपराध नियंत्रण अधिनियम की कार्रवाई की गई है.

अर्द्धसैनिक बलों ने किया फ्लैग मार्च
जिले के संवेदनशील स्थानों पर अभी से पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की ओर से फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि जिलेवासियों के बीच विश्वास की भावना जागृत की जा सके. इस मौके पर सभी सर्किल इंस्पेक्टर और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details