बिहार

bihar

ETV Bharat / state

घोड़े पर सवार होकर एसपी खुद कर रहे निगरानी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती - लोकतंत्र

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गए हैं. अब तक कहीं से किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है. अगर किसी भी तरह की घटना की सूचना मिलती है तो उसपर तुरंत करवाई की जाएगी.

घोड़े पर सवार एसपी

By

Published : Apr 18, 2019, 12:56 PM IST

किशनगंज: लोकतंत्र के महापर्व में लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. जिले में दस सखी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों में सभी महिला मतदान कर्मी की नियुक्ति की गइ है.

जिला पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष अपनी पत्नी के साथ मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे. मतदान करने के बाद पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष घोड़े पर बैठ कर शहर की सुरक्षा व्यस्था का जायजा लेने खुद घुड़सवार कर पुलिस कर्मियों के साथ निकल पड़े.

जिले में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किये गए हैं. अब तक कहीं से किसी भी तरह की घटना की सूचना नहीं मिली है. अगर किसी भी तरह की घटना की सूचना मिलती है तो उसपर तुरंत करवाई की जाएगी. हालांकि किशनगंज के जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा अपना मतदान नहीं कर पाए क्युंकि उनका नाम मतदाता सुची मे नहीं है.

घोड़े पर सवार एसपी

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विषेश व्यस्था

वहीं जिले के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए विशेष सुविधा दी गई हैं. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विषेश व्यस्था भी की गई है. वहीं मतदान केंद्रों पर विकलांगो के लिए भी विशेष सुविधा दी गई हैं. उन्हें मतदान केंद्र के बाहर से ही व्हील चेयर पर बैठा कर स्काऊट गाईड के छात्र द्वारा मतदान केंद्र पर ले जाकर मतदान करवाया जा रहा है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details