किशनगंज: पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष के नेतृत्व में लॉक डाउन के दौरान पुलिस लगातार मानवता की अनोखी मिशाल पेश कर रही है. लॉक डाउन में असहायों की मदद से लेकर राशन, पका हुआ भोजन और ग्रामीण इलाकों के जरुरतमंदो को दवाई और एम्बुलेंस सेवा तक मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, प्रवासी को आर्थिक मदद से लेकर लाचार और जरुरतमंदो को रोजा खोलने के लिए इफ्तार का सामान पहुंच रहा है.
किशनगंज SP ने एक मैसेज पर जरूरतमंदो तक पहुंचाया रोजा खोलने के लिए इफ्तार का सामान - लॉक डाउन
एसपी कुमार आशीष की तरफ से इफ्तार के लिए खजूर, फल, मेवा, नमकीन के साथ रूह अफजा शर्बत भेजा गया. वहीं, आटा चावल, दाल सहित राशन का पैकेट भी दिया गया. इसके अलावा लॉक डाउन में पुलिस अधीक्षक लगातार जरुरतमंदो तक मदद पहुंचा रहे हैं.
किशनगंज पुलिस लॉक डाउन में आवाम का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसकी बानगी शनिवार को देखने को मिली जब पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को रामपुर, खगड़ा के कुछ रोजेदार परिवारों की दयनीय हालात की सूचना प्राप्त हुई. एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जावेद अंसारी, सार्जेंट मेजर सुनील पासवान, सर्किल इंस्पेक्टर इरशाद आलम और थानाध्यक्ष श्याम किशोर की टीम जरुरतमंदो का बीच पहुंची. रामपुर खगड़ा के पास रेलवे गुमटी की झुग्गी बस्तियों में 60-70 व्यक्तियों को इफ्तार की सामग्री और दैनिक उपभोग का सामान भी भेंट किया.
एसपी की दूसरे राज्यों में हो रही चर्चा
बता दें कि पिछले ही हफ्ते मुम्बई के अखबारों में भी एसपी किशनगंज कुमार आशीष और उनकी टीम के कार्यों की तारीफ हुई है. पिछले 2 महीने के लॉक डाउन के विकट परिस्थितियों में लगातार सेवा और सामाजिक कार्यों से किशनगंज पुलिस की प्रशंसा हो रही है. इससे पुलिसिंग का चेहरा बदला है और पुलिस में आम लोगों का भरोसा भी बढ़ा है. कुमार आशीष को नालंदा जिला वासी आज भी पुलिसिंग के लिए याद करते हैं.