किशनगंज: बिहार के किशनगंज में पुलिस अधीक्षक ने कार्य में लापरवाही बरतने ( Negligence in Work ) वाले 12 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई ( Action Against Police Officers ) की है. एसपी के निर्देश के बावजूद मामलों के निस्तारण नहीं करने और न्यायालय में चार्जशीट दाखिल ( Charge Sheet not Filed in Court ) नहीं करना इन्हें भारी पड़ा और पुलिस अधीक्षक ने इनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस ( Show Cause Notice ) जारी कर दिया.
ये भी पढ़ें- मुखिया पति की करतूत... अगवा कर 1 साल तक किया गैंगरेप... गर्भवती होने पर छोड़ा... नाबालिग बनी कुंवारी मां
इस संबंध में एसपी कुमार आशीष ने बताया कि स्पष्टीकरण का संतोषजनक जवाब नहीं देने वाले पदाधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिनसे स्पष्टिकरण पूछा गया है, उसमें टाउन थाना में प्रतिनियुक्त अवर निरीक्षक विनय कुमार उपाध्याय, राम लाल भारती, अवर निरीक्षक सरोज कुमार, शहनवाज खान, परवेज आलम, अखिल कुमार पासवान, अंजनी कुमार, प्रीतम रजक शामिल और सहायक अवर निरीक्षक स्तर के पुलिस पदाधिकारियों में जनार्दन रॉय, संजय आजाद, राघवेंद्र उपाध्याय, श्याम स्वरूप सिंह यादव शामिल हैं.