बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के बद एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को दिया सख्त निर्देश - पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है.

Kishanganj
Kishanganj

By

Published : Jul 5, 2020, 10:44 PM IST

किशनगंज: जिले में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच चुकी है. पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जिले के सभी थानाध्यक्षों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है. एसपी ने निर्देश जारी करते हुए टीम गठित कर सार्वजनिक स्थानों और प्रतिष्ठानों में मास्क के उपयोग हेतु जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

सार्वजनिक परिवहनों को लेकर दिए कई निर्देश
कुमार आशीष ने निर्देष देते हुए कहा है कि जिन प्रतिष्ठानों में आने-जाने वाले दुकानदार या ग्राहक मास्क पहने नहीं मिलते हैं उन प्रतिष्ठानों को एमएच-11 गाइडलाइन के अनुसार बंद करवाएं. साथ ही सार्वजनिक परिवहन के तहत चल रहे बस, ऑटो, रिक्शा आदि में मास्क के उपयोग को सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि एक सप्ताह तक लगातार जांच अभियान चलाएं. साथ ही जिनके द्वारा नियमों का पालन नहीं किया जाता है उनके विरुद्ध मोटरयान अधिनियम की धारा-179 के तहत 2000 रुपए तक जुर्माना लगाएं. साथ ही आवश्यकता अनुसार संबंधित बसों के परिचालन को बंद कराना सुनिश्चित करें.

अधिकतम 50 ही शादी समारोह में होंगे सम्मिलित
उन्होंने कहा कि शादी विवाह में अधिकतम 50 और अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्ति के सम्मिलित होने संबंधित नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाना आवश्यक है. शादी के संबंध में संबंधित आयोजनकर्ता के द्वारा संबंधित थाने में लिखित प्रतिवेदन दिया जाएगा. साथ ही थाना स्तर से बांड भरवाया जाएगा की अधिकतम 50 व्यक्ति ही उक्त शादी समारोह में भाग लेंगे. सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को संबंधित सूचना उपलब्ध करवाते हुए उक्त का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है.

थानाध्यक्षों को सख्ती से नियमों को लागू करने का निर्देश
जिला अंतर्गत सभी परंपरागत नदियों, घाटो जहां से लोग जल लेकर विभिन्न मंदिरों में पूजा करने जाते हैं उन स्थलों पर अधिकारी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी. कोई भी श्रद्धालु जलाभिषेक हेतु जल या काँवर लेकर नहीं जाएंगे. एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को सख्ती से शत-प्रतिशत नियमों को लागू करने का निर्देश दिया है. साथ ही आमजनों से इन सभी निर्देशों के अनुपालन के लिए पुलिस प्रशासन को सहयोग की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details