बिहार

bihar

ETV Bharat / state

किशनगंज: भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार - किशनगंज क्राइम न्यूज

किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. इंपीरियल ब्लू 240 बोतल और मैकडॉवेल 336 बोतल, कूल 576 बोतल शराब को उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त कर लिया.

विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 21, 2021, 6:57 AM IST

किशनगंज: बिहार के किशनगंज जिले में उत्पाद विभाग (Excise Department) की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने भारी मात्रा में विदेशी शराब (Foreign Liquor) के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. शहर के एनएच 31 (NH-31) स्थित रामपुर मद्द निषेध चेकपोस्ट मे एक पिकअप वैन में छापेमारी कर 216 लीटर विदेशी शराब उत्पाद विभाग की टीम ने जब्त किया है.

ये भी पढ़ें-सायरन बजाते हुए सांय-सांय भाग रही थी एंबुलेंस, पुलिस ने रोककर की जांच तो सीट पर मिली...

इंपीरियल ब्लू 240 बोतल और मैकडॉवेल 336 बोतल, कूल 576 बोतल शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. शराब तस्कर शराब को बंगाल के दालकोला से किशनगंज के रास्ते बिहार के सुपौल जिला ले जा रहे थे. सुपौल में शराब तस्करी करने के फिराक में थे.

किशनगज उत्पाद विभाग की टीम को शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिलते ही रामपुर चेक पोस्ट पर शराब तस्करों को दबोच ने के लिए जाल बिछाया गया. घंटों इंतजार के बाद चेकपोस्ट पर उक्त शराब लदे वाहन नजर आते ही उत्पाद विभाग ने रोककर, वाहन की जांच की. भारी मात्रा में शराब नजर आते ही उत्पाद विभाग ने कारवाई करते हुए वाहन को जब्त कर, वाहन पर सवार एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें-किशनगंज:सराय घाट एक्सप्रेस से 25 किलो गांजा जब्त, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

उत्पाद अधीक्षक सत्तार अंसारी ने बताया कि शराब माफिया आए दिन किशनगंज के रास्ते बिहार के अन्य जिलों पर शराब तस्करी कर शराब ले जाते हैं. सूचना पर लगातार उत्पाद विभाग जिले के चेक पोस्टों और मुख्य सड़कों पर विशेष नजर रख रही है. शराब माफिया के मंसूबे पर पानी फेरा जा रहा है.

गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिले का ललन कुमार है जो बंगाल के दालकोला से शराब लेकर किशनगंज के रास्ते सुपौल जा रहा था. उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया. गिरफ्तार शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-किशनगंज में सिरफिरे आशिक का हाई वोल्टेज ड्रामाः युवती के घर पहुंच कर की मारपीट

बताते चलें कि बिहार में एक तरफ जहां शराबबंदी लागू है, वहीं, दूसरी तरफ शराब की कालाबाजारी जमकर हो रही है. हालांकि पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ जोरदार अभियान चला रही है लेकिन इसके अवैध कारोबारी तस्करी के नये-नये तरीके खोज लेते हैं.

ये भी पढ़ें-शराब से लदी कार को पुलिस ने घेरा तो 3 पुलिसकर्मियों को रौंदकर भागे तस्कर, दारोगा भी घायल

ये भी पढ़ें-नवादा: उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब भट्टी को किया नष्ट, 320 लीटर देसी शराब जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details