किशनगंज:बिहार के किशनगंज से सोने का बिस्किट बरामद (Gold biscuit recovered from Kishanganj) हुआ है. मामला भारत-बांग्लादेश से सटे बॉर्डर का है. सोने की तस्करी कर रहे एक तस्कर को 14 सोने के बिस्किट के साथ बीएसएफ ने गिरफ्तार किया. भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात किशनगंज सेक्टर के 152 बटालियन बीएसएफ के बीओपी आमबारी ने मंगलवार की शाम सीमा पर 52 वर्षीय तस्कर हरसिट बिस्वास को गिरफ्तार किया.
पढ़ें-कार के इंजन में तहखाना बना छिपाए थे 3 करोड़ के सोने के बिस्कुट, तीन गिरफ्तार
लाखों के बिस्किट बरामद: बीएसएफ ने विश्वास गोलपोखर, उत्तर दिनाजपुर पश्चिम बंगाल निवासी को 14 सोने के बिस्किट के साथ गिरफ्तार किया है. जिसका वजन 1632.510 ग्राम और कीमत लगभग 84,48,999 रूपया बताई जा रही है. तस्कर को उस समय गिरफ्तार किया जब वह चोरी छुपे सोने के बिस्किटों को अपने कपड़ों में छुपा कर आ रहा था. वह अपनी तारबंदी के आगे की खेत में खेती करके बांग्लादेश से भारत आ रहा था. जब्त किए गए सोने के बिस्किट के साथ तस्कर को कस्टम कार्यालय इस्लामपुर को सौंपा दिया गया है.
कपड़े के अंदर छुपाया था बिस्किट: बीएसएफ सूत्रों ने बताया कि सोने के बिस्किट तस्करी की गुप्त सूचना मिली. तुरंत इसकी सूचना सांमादेष्टा 152 बटालियन को दिया गया. समादेष्टा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी कमांडर और पोस्ट कमांडर को निर्देश दिए गए कि सीमा की गेट पर सतर्कता बनाए रखे. इसके साथ ही सीमा चौकी आमबारी के पोस्ट कमांडर और गेट कमांडर ने वापस आने वाले किसानो की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. एएसआई नरेश कुमार और हवलदार रमेश लाल ने संदिग्ध व्यक्ति की जांच की और कपड़े के अंदर 1 पॉलीथिन बैग छुपा पाया गया। कमांडेंट 152 भी सीमा गेट पर मौके पर पहुंचे. पैकेट खोलने पर 14 सोने के बिस्किट बरामद किए गए.
पहले भी तस्कर गिरफ्तार: भारत-बांग्लादेश सरहद पर सोने की तस्करी कोई नई बात नहीं है. इससे पूर्व में भी कई बार बीएसएफ ने सोने के बिस्किट के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों की माने तो भारत की ओर से मवेशी और अन्य सामानों की तस्करी के लिए बांग्लादेश से बदले में सोने के बिस्किट भारत भेजे जाते हैं. इस बार सोने के बिस्किट की तस्करी के आरोप में भारत-बांग्लादेश सरहद के बीच नो मैंस लैंड पर बने जमीनों पर खेती कर रहे किसान को गिरफ्तार किया गया है. भारत बांग्लादेश सीमा पर सक्रिय तस्कर बेरोजगार युवा से लेकर महिलाओं तक का इस्तेमाल तस्करी में करते हैं. वहीं अब तस्कर गिरोह किसानों को अपना निशाना बना कर तस्करी का खेल सरहद पर खेल रहे हैं.
पढ़ें-कार के इंजन में बने तहखाने में छिपाकर रखी थी 2.86 करोड़ की सोने की बिस्किट, 3 गिरफ्तार